RPF त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए अधिक सतर्क : वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त
यात्री की सुरक्षा को लेकर स्पेशल टीम भी गठित
महिला पुरुष स्कार्ट पार्टी अपराधियों का फोटो लेकर करेंगे स्कॉर्टिंग
नशा खुरानी गिरोह पर विशेष नजर रखी जाएगी
Rahul Raj, Sr DSC,RPF,ASN,ER
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( RPF Alert In Festive Season ) दुर्गापूजा, दीपावली और आस्था के महापर्व छठ को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल और अलर्ट होकर कार्य कर रही है। आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने कहा कि त्यौहारों को देखते हुए यात्री की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।



उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा त्यौहार आते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कुछ ज्यादा हो जाती है जिसे लेकर पुराने अपराधी लोग फिर से सक्रिय हो जाते हैं इसी को रोकथाम के लिए हमने पानागढ़ से लेकर धनबाद तक ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर सिविल ड्रेस में चार लोगों को तैनात किया गया है उसके बाद जसीडीह से आसनसोल तक सिविल में 8 टीम बनाकर तैनात की गई उसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ट्रेन में स्कार्टिंग को काफी मजबूत किया है
उन्होंने कहा कि अभी ट्रेन में स्कार्टिंग महिला, पुरुष बलों को उन्होंने निर्देश दिया है कि आप लोग स्कार्टिंग के दौरान पुराने अपराधियों का फोटो एल्बम लेकर स्क्वार्टिंग करें ट्रेन पर किसी अपराधियों से मिलता जुलता फोटो संदेह हो तुरंत उसे पकड़कर पूछताछ करें उसके साथ साथ उन्होंने यह भी कहा है कि महिला की सुरक्षा के लिए पूरे आसनसोल रेलमंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर जागरूक अभियान चलाया जा रहा है कि अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें अनजान व्यक्ति से खाना ना खाएं उसके साथ साथ महिला अकेली यात्रा कर रही है तो मेरी सहेली की महिला की मदद करेगी।
उन्होंने यह भी कहा है कि महिला कोच में सिर्फ महिला ही यात्रा करेंगे पुरुष नहीं करेंगे इसका लेकर जागरूक अभियान और ट्रेन में ड्राईव चलाया जाएगा उसके साथ साथ सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरा को जो भी उनको ऑपरेट करते हैं सभी को सतर्क कर दिया गया है किसी ऐसे व्यक्ति को संदेह होने पर तुरंत उसे पोस्ट कर कर अपने उच्च अधिकारी को इसकी जानकारी दें ऐसा व्यक्ति प्लेटफार्म पर घूम रहा है उसके साथ उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही है कि रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के जॉइंट टीम मिल कर भी हम लोग वाहन जांच कर रहे हैं हम लोग पुराने अपराधी नशा खुरानी चोर मोबाइल लिफ्टर यह सभी अपराधियों को गतिविधि के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं।अभी उन लोग का क्या कर रहे हैं क्या कार्य कर रहे कहां है कहां नहीं है यह सब की जानकारी हम लोग जुटा रहे हैं
इसके साथ-साथ उन्होंने बताया है बाल तस्करी पर भी उन्होंने जांच करने का निर्देश दिया है किसी प्रकार के बच्चों को अगर संदेह हो रहा है तुरंत उसे पूछताछ करें उसके साथ-साथ शराब की तस्करी को भी रोकने के लिए उन्होंने कंटिन्यू इसका अभियान चला रहे हैं आए दिन शराब की तस्करी पर लोग को पकड़ा भी जा रहा है और उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा का त्यौहार आते ही टिकट दलालों का हो जाती है बल्ले बल्ले उन उन पर भी अंकुश लगाने के लिए सिविल में हमारे स्टेशन के बाहर जो जो महत्वपूर्ण स्टेशन है सभी रिजर्वेशन काउंटर में हमारे जवान की नजर रही जात रखेगी कुछ ऐसे रिजर्वेशन काउंटर बाहर में है कुछ कुछ बाहर के साइबर सेल जहां पर टिकट काटी जाती है उस पर भी विशेष नजर रखी जाएगी उसके साथ साथ उन्होंने कहा है कि डॉग स्कॉट को लेकर कंटिन्यू चेकिंग अभियान चलता रहेगा स्टेशन के बाहरी परिसर में कौन गाड़ी आ रही है किसकी गाड़ियां इसकी भी स्कैनिंग में गहन जांच करने का निर्देश दिया