ASANSOL

आसनसोल तुरहा समाज का रक्तदान शिविर सराहनीय : सुरजीत सिंह मक्कड़

लोगों की सेवा करना तुरहा समाज के हित में कार्य करना मकसद है संस्था का: राजेश साव

बंगाल मिरर, आसनसोल :  सोमवार के दिन आसनसोल के नियामतपुर इसको बाईपास रोड पर स्नेह लता मैरिज हॉल में आसनसोल तुरहा समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान ,सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट समाजसेवी सुरजीत सिंह मक्कड़ ने शिविर का  उद्घाटनकिया। सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 44 लोगों ने रक्तदान दिया इस रक्तदान से इलाके के कई लोगों की जानें बचाई जा सकती हैं

आसनसोल तुरहा समाज 2017 से लेकर अब तक इलाके में कोरोना महामारी के समय सामाजिक सेवाएं रक्तदान शिविर बच्चों को मेधावी सम्मान दुर्गा पूजा छठ पूजा में श्रद्धालुओं के लिए फूड पैकेट का वितरण के जरिए समाजिक कार्यों में अपना भरपूर योगदान देती आई है सुरजीत सिंह ने कहा यहां पर राजेश साहू, प्रेसिडेंट एस सी प्रसाद, वाइस प्रेसिडेंट लाल बच्चन साव, सचिव अशोक साव असिस्टेंट सेक्रेटरी बाल्मीकि साव ,कन्हाई साव बिक्की साव,बाबन साव ,छोटू साव, कुंदन साव, राज बाबू साव, हरी साव ,पंकज साव, लक्ष्मण साव, गणेश साव, नवीन साव, राहुल साव ,जितेंद्र, राजा साव, चुनचुन सहित होने संस्था की तरफ से सदस्य है पहुंचे थे इन लोगों ने अथवा प्रयाश के साथ इस रक्तदान शिविर को सफल बनाया है।


संस्था की तरफ से राजेश साव ने बताया हम लोग हर समय लोगों की सेवा भावना लेकर ही कार्य करते हैं साथ में तुरहा समाज के हित में जो भी कार्य करने होंगे आगे भी करते रहेंगे मंच का संचालन छोटू नाम के इस समाजसेवी ने किया सभी ने मिलकर इस कैंप को सफल बनाया है सभी का हम धन्यवाद करते हैं।

Leave a Reply