KANAKDHARA की प्रदर्शनी व शपथग्रहण 18 को आसनसोल क्लब में
बंगाल मिरर, आसनसोल : आगामी 18 सितंबर रविवार को आसनसोल क्लब में साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा गठित महिला शाखा कनकधारा द्वारा किया जाएगा जो कि महिला सशक्तिकरण को लेकर काम करती है। यह एक प्रदर्शनी है जिसका नाम वी रखा गया । वी मतलब वूमेन एंटीप्रेनरशिप एंड एंपावरमेंट है । इस प्रदर्शनी में आसनसोल की महिला व्यवसायीगण यहां स्टॉल लगाएंगी और इस बात को एक बार फिर से साबित करेंगी कि आज की तारीख में महिलाएं हर वह काम कर सकती है जो पहले उनके लिए असंभव समझा जाता था फिर चाहे वह एक व्यवसाए चलाना ही क्यों न हो ।




ये प्रदर्शनी आसनसोल क्लब में रविवार 18 सितंबर को दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी जिसमे बड़ी संख्या में आसनसोल की महिला एंटीप्रेनर्स हिस्सा लेंगी । आयोजकों को पूर्ण विश्वास है कि इस आयोजन से आसनसोल में और भी ज्यादा संख्या में महिलाएं व्यवसाय में आगे आएंगी जो कि अंततोगोत्वा समाज और देश हित में होगा । आयोजकों ने आसनसोल वासियों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इस प्रदर्शनी में आने का अनुरोध किया ताकि इन महिलाओं की हौसला अफजाई हो सकेआयोजकों द्वारा बताया गया कि इस अवसर पर कनक़धारा की महिला उद्यमियों द्वारा २० से अधिक स्टॉल लगायें जाएँगे ।
आसनसोल नगर निगम के Mayor बिधान उपाध्याय मुख्य अतिथि रहेंगे , इसके साथ ही मंत्री मलय घटक , चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ,विधायक सह ADDA के chairman तापस बनर्जी , Vice chairman कबी दत्ता , उपमेयर अभिजीत घटक आदि भी उपस्थित रहेंगे ।Police , प्रशासन के भी आला अधिकारी शामिल होंगे । इस अवसर पर SAIL के ED MM राजीव कुमार के नेतृत्व में महिला उद्ययमियो द्वारा निर्मित उत्पादनों को SAIL में पंजीकरण के साथसाथ vocal for local के तहत जिले की छोटी छोटी इकाइयों को भी मान्यता दिलाए जाने पर ज़ोर दिया जाएगा । वही १८ तारिक को देर श्याम कनक़धारा के सभी सदस्यों को प्रमाणपत्र आदि प्रदान किए जाएँगे ॥इसके बाद Mayor पत्नी सुचिस्मिता उपाध्याय को अध्यक्ष पद की शपथ के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्यों को भी शपथ ग्रहण समारोह होगा