ASANSOL

Asansol फ्लैट में रहनेवालों को झटका, पढ़ें खबर

400 करोड़ खर्च कर भी नहीं मिल रहा पानी, शुल्क हो वापस : गुलाम सरवर

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी बोलें गुलाम सरवर : वसीम उल हक

बंगाल मिरर, आसनसोल : 2021 में आसनसोल नगरनिगम प्रशासन द्वारा फ्लैट में रहनेवालों को पेयजल आपूर्ति के लिए भुगतान किये जानेवाले शुल्क में छूट दी थी। लेकिन अब फिर से शुल्क लागू हो गया है। एक सितंबर से फिर से पेयजल आपूर्ति पर सेवा शुल्क लिया जायेगा। इसके साथ ही टैंकरों से जलापूर्ति भी महंगी हो गई है। जिसके बाद कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने इस फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए मेयर बिधान उपाध्याय को पत्र लिखा है।तो दूसरी ओर उपमेयर वसीम उल हक ने गुलाम सरवर पर पलटवार किया है। हालांकि भाजपा फिलहाल चुप्पी साधे हैं।

Ghulam Sarwar

आसनसोल नगर निगम प्रशासक के अधीन था तब 29 मार्च 2021 को एक रेजोल्यूशन लिया गया था जिसमें कहा गया था कि 1 अप्रैल 2021 से नगर निगम क्षेत्र में जितने भी फ्लैट हैं उनसे पानी के लिए कीमत वसूली नहीं जाएगी गुलाम सरवर ने कहा कि ऐसा करने का मतलब लोगों को लोकसभा उपचुनाव के लिए टीएमसी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना था गुलाम सरवर ने कहा कि इसके उपरांत देखा गया कि जब नगर निगम का चुनाव हो गया और एमएमआईसी का गठन हो गया तो 1 सितंबर 2022 को एक रेजोल्यूशन लिया गया पहले लिए गए फैसले को बदलते हुए कहा गया कि पानी का बिल लिया जाएगा

गुलाम सरवर ने इस बात पर हैरानी जताई कि नगर निगम अपने ही द्वारा लिए गए फैसले को कैसे बदल सकता है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले जहां पानी का एक टैंकर ढाई सौ रुपए में मिलता था आज उसी टैंकर के लिए 400 रुपए लिए जा रहे हैं उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि गरीब आदमी किसी तरह से टैंकर मंगवा कर पानी की आपूर्ति करवाता है लेकिन उसके लिए भी उसे अब ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं गुलाम सरवर ने कहा कि अमृत परियोजना के लिए जो 400 करोड़ रुपए आए थे उसको खर्च करने के बाद भी 24 घंटे पानी तो दिया ही नहीं जा सका आज हालत ऐसी है की कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है उन्होंने अपने पत्र के जरिए नगर निगम से गुहार लगाई है कि वह 1 सितंबर के फैसले को वापस ले और पानी की कीमतों में जो रियायत दी गई थी उसे बरकरार रखें और टैंकर के पानी की कीमत को भी कम करें ।

इस संदर्भ मेंआसनसोल नगर निगम के उप मेयर वसीम उल हक से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है लेकिन जिस तरह से हर चीज की कीमत में इजाफा हो रहा है उसे देखते हुए नगर निगम के सुचारू संचालन के लिए फ्लैट में जो पानी आपूर्ति की जाती है उस पर सर्विस शुल्क लगाया गया है इसके साथ ही उन्होंने गुलाम सरवर से यह सवाल किया कि जब वह निगम का हिस्सा थे तब फ्लैट से पानी के लिए बिल क्यों लिया जाता था तब उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया

वहीं पानी के टैंकर की कीमतों को ढाई सौ से 400 रुपए करने के सवाल पर वसीम उल हक ने कहा कि क्या कभी गुलाम सरवर ने केंद्र सरकार से पूछा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इतना इजाफा क्यों किया गया है उन्होंने कहा कि पानी की जो टैंकर चलाए जाते हैं उनको चलाने के लिए जिस इंधन की जरूरत पड़ती है उस इंधन की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ रही है ऐसे में पानी के टैंकरों से आपूर्ति की जाने वाली पानी की कीमत में जरा सी बढ़ोतरी की गई है इससे किसी को भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए उन्होंने गुलाम सरवर को केंद्र सरकार से ईंधन की कीमतों में इजाफा क्यों किया गया यह सवाल पूछने की सलाह दी

Leave a Reply