Burnpur एक किशोर दामोदर में डूबा, तलाश जारी
बंगाल मिरर, बर्नपुर 🙁 Asansol Live News Today) दामोदर में नहाने गया एक किशोर। यह दुखद घटना रविवार दोपहर हीरापुर थाना अंतर्गत दामोदर नदी पर भूतनाथ घाट पर हुई. लापता किशोर का नाम निसार खिलजी (16) है। उनका घर हीरापुर के रामबंध में था। निसार खिलजी का मामा घर रेलपार में है वह बाइक से दामोदर नदी आया था रविवार को दामोदर नदी पर भूतनाथ घाट पर कुछ लोग तो टोटो पर सवार होकर आए थे और नदी में नहा रहे थे।




यात्रियों को नहाता देख वह भी दामोदर नहाने चले गए। लेकिन लापरवाही के चलते दामोदर में डूब जाता है। उसके बाद वह फिर कभी नहीं मिला। खबर में हीरापुर थाने की पुलिस आई। पुलिस ने सिविल डिफेंस को सूचना दी। पार्षद एवं ब्लाक तृणमूल अध्यक्ष अनूप माझी भी घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि शाम तक निसार खिलजी की कोई खबर नहीं मिली।