WB IPS TRANSFER : CID और बांकुड़ा के आईजी समेत 5 का तबादला
बंगाल मिरर, कोलकाता: WB IPS TRANSFER : CID और बांकुड़ा के आईजी समेत पांच का तबादला। राज्य पुलिस के पांच आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है सीआईडी के आईजी रहे डॉ प्रणव कुमार को बैरकपुर एसवीएसपीए का आईजी बनाया गया है। वही बैरकपुर एसवीएसपीए के आईजी रहे देवब्रत दास को रेलवे का आईजी बनाया गया है । बांकुड़ा रेंज के आईजी सुनील कुमार चौधरी को सीआईडी का आईजी नियुक्त किया गया। वही तेज तरार मिराज खालिद को सीआईडी डीआइजी से बांकुड़ा रेंज का डीआइजी नियुक्त किया गया है। कोलकाता पुलिस के डीसीडीडी आरिफ बिलाल को सीआईडी का एसएस नियुक्त किया गया है