ASANSOL

Asansol TMYC का अनोखा विरोध

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज तृणमूल युवा कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के भगत सिंह मोड़ के पास एक विरोध सभा का आयोजन किया गया हालांकि यह विरोध सभा कोई आम विरोध सभा नहीं थी यह एक अनोखी विरोध सभा थी इस विरोध सभा में अमित शाह को इंडियास ग्रेटेस्ट पप्पू कहकर पेट्रोल डीजल सहित रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि का विरोध किया गया इस दौरान गुरदास चटर्जी (रॉकेट) ने कहा कि भाजपा वाले पहले राहुल गांधी को भारत का सबसे बड़ा पप्पू कहते थे लेकिन सच्चाई यह है कि आज भारत का सबसे बड़ा पप्पू देश के गृहमंत्री अमित शाह हैं उन्होंने कहा कि परिस्थिति अब ऐसी हो गई है कि स्मृति ईरानी राहुल गांधी के अमेठी वाली सीट से प्रतिद्वंदिता नहीं करना चाहेंगी

उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा के शासनकाल में पेट्रोल डीजल सहित रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है उससे आज जनता त्राहि-त्राहि कर रही है । उन्होंने साफ कहा कि आने वाले समय में तृणमूल कांग्रेस तथा उसके हर शाखा संगठन की तरफ से इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान गुरदास चटर्जी के अलावा विश्वरूप दत्ता राय उर्फ किंग समिरन कर्मकार उर्फ पिंटू भानु बॉस भोला चक्रवर्ती कौशिक मंडल सहित युवा कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता सदस्यगण उपस्थित थे

Leave a Reply