RANIGANJ-JAMURIA

जुआ अड्डा पर पुलिस का छापा, 4 गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा नगदी जब्त

अजय के घर में चल रहा था जुआ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मारी रेड

बंगाल मिरर, जामुड़िया: जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी क्षेत्र माझी पाड़ा, गोविंद नगर निवासी अजय की पत्नी जो आपने आप को इलाके की नेत्री बताती है उसके घर पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे जुए अड्डे पर चलाया अभियान, इस अभियान ने श्रीपुर फाड़ी प्रभारी से रियजुद्दीन पुलीस दल बल के साथ पहुंचे जहां पर अवैध रूप से चल रहा था जुआ इस जगह से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है

people playing poker
Photo by Javon Swaby on Pexels.com

जिसके घर के मलिक का नाम अजय है पुलिस ने बताया की जुए अड्डे से एक लाख से जायदा नगदी भी जब्त की गई है इस जगह में कई दिनो से गोरख धंधा चल रहा था, काफी दिनों से स्थानीय लोगों ने इस जुवे के साथ इलाके में अवैध शराब का प्रतिवाद किया था लेकिन कुछ नौजवानों के मिलीभगत से यह कार्य चल रहा था स्थानीय लोगों ने बार-बार इसका विरोध किया लेकिन फिर भी धड़ल्ले से यह कार्य चल रहा था

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने जो भी कार्य किया है बहुत अच्छा किया है बहुत पहले करना चाहिए था इस तरह से क्षेत्र में अगर कोई अवैध कार्य होता है बहुत ही खराब है इससे यहां की छवि एवं संस्कृति को भी असर पड़ता है नौजवान और नशे की लत में पढ़ रहे हैं पुलिस प्रशासन से अनुरोध है और भी सख्ती से धरपकड़ करें एवं अवैध कार्य यहां पर जल्द बंद करवाया चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *