BusinessNational

Amazon, Flipkart को टक्कर देने के लिए Bharat E-Mart

बंगाल मिरर, संजीव यादव: कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ ( CAIT) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने बताया की विदेशी ई कामर्स कम्पनियों की मनमानी के चलते देश भर के व्यापारियों के व्यापार के नुकसान को देखते हुए तथा को देश के कोने कोने में फैले व्यापारियों को ई कामर्स पर व्यापार करने की सरल सुविधा के मद्देनज़र कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ ( कैट) शीघ्र ही देश के व्यापारियों का अपना ई कामर्स पोर्टल भारतई मार्ट को लॉंच करने जा रहा है । उच्चतम तकनीक से युक्त इस पोर्टल पर नवरात्र के पहले दिन कल 26 सितम्बर से देश भर के व्यापारी अपना पंजीकरण करा सकेंगे और स्वयं ही अपनी ई दुकान बना सकेंगे । व्यापारियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार दिवाली के दिन 24 अक्तूबर को इस पोर्टल पर व्यापार शुरू हो जाएगा ।


कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल के अनुसार व्यापारियों और उपभोक्ताओं के बीच किए गए एक व्यापक सर्वे के बाद कैट ने इस पोर्टल को बनाया है । इस पोर्टल पर दुकान बनाने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा और पोर्टल के ज़रिए व्यापार पर कोई कमीशन भी नहीं लिया जाएगा जबकि अन्य ई कामर्स कम्पनियाँ 5% से लेकर 35% तक कमीशन चार्ज करती हैं । इससे देश भर के व्यापारियों को इस पोर्टल से जुड़ने में बड़ी सुविधा होगी । 

श्री सुभाष अग्रवाला, कैट के राष्ट्रीय उपाध्याय, ने बताया की भारत ई मार्ट पर जहां सामान भी ख़रीदा और बेचा जा सकेगा वहीं अन्य अनेक प्रकार की सेवाएँ भी व्यापारियों को मिल सकेंगी ।सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में बहुत ही उच्च तकनीक से परिपूर्ण लोजिस्टिक सिस्टम को पोर्टल के साथ जोड़ा गया है । आम तौर पर अन्य ई कामर्स पोर्टल पर केवल कुछ गिनी चुनी वस्तुएँ जैसे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट आदि का व्यापार होता है वहीं भारत ई मार्ट पर 400 से अधिक वस्तुओं को ख़रीदा और बेचा जा सकेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *