छोटादिघारी यूनाइटेड क्लब के 25 वें कालीपूजा पंडाल की खूंटीपूजा
बंगाल मिरर, बर्नपुर : बर्नपुर के छोटादिघारी में यूनाइटेड क्लब के 25 वें कालीपूजा पंडाल निर्माण के लिए सोमवार को खूंटीपूजा की गई। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष सह पार्षद अनूप कुमार माजी, सचिव आनंद उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष श्यामल आईच, उपाध्यक्ष प्रणब बनर्जी, रंजीत सिंह, अशोक चौधरी, समरेश कोनार, अनूप पूरकायस्थ, आशीष मुखर्जी, कौशिक गुप्ता आदि मौजूद थे।




पूजा पंडाल के थीम के बारे में अभिजीत राय ने बताया कि पुराने समय में जब शिकार ही कुछ लोगों की जिविका का साधन था उसी आधार पर इस वर्ष यहां पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस थीम को लक्ष्य जोखोन शिकारे नाम दिया गया है। यह सिल्वर जुबली पूजा है। आज खूंटी पूजा की गई। सभी यहां पूजा देखने के लिए आयें।