DURGAPUR

SAIL ‌Bonus पर फैसला न होने से भड़के इस्पात कर्मी, DSP में प्रदर्शन

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur Latest News Today ) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( सेल )  के कर्मचारियों में बोनस पर फैसला न होने से भारी आक्रोश है। वहीं  इसके विरोध में दुर्गापुर स्टील प्लांट के के कर्मी आन्दोलन पर उतर आये।  सीटू के नेतृत्व में दोनों गेट को जाम कर दिया गया । सुबह आठ से 9.30 बजे तक प्लांट का गेट जाम करके सड़क पर प्रदर्शन किया गया । प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । सड़क पर ही सीटू के नेता लेट गए । कार के आगे लेटकर  प्रबंधन को चेतावनी दी । 

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दुर्गा पूजा से पहले बोनस की राशि तय करनी थी । कर्मचारियों की तरफ से यूनियनों ने जो मांग रखी गई , उसे प्रबंधन ने नहीं माना ।  वहीं अधिकारियों को पीआरपी के मद में मोटी रकम देने  रही है । जबकि कर्मचारियों को उपेक्षित किया गया है । अब अगली बैठक 10 अक्टूबर होगी, इससे दुर्गापूजा की की खुशियों पर पानी फेर दिया गया है । बंगाल की तीन  इकाइयों के कर्मचारी दुर्गा पूजा से पहले बोनस मिलने की उम्मीद लगाए हुए थे , लेकिन सब पर पानी फिर गया ।

सीटू नेता ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि 27 सितंबर से लगातार आन्दोलन होगा। सिर्फ बंगाल के यूनिट ही नहीं बल्कि सेल के अन्य यूनिटों में भी सीटू आन्दोलन करेगी। गौरतलब है कि बोनस को लेकर फैसला न होने से इस्पात कर्मियों में निराशा है। प्रबंधन 26 हजार बोनस दे रहा था, वहीं यूनियनों की अंतिम मांग 45 हजार थी।

Leave a Reply