जितेंद्र तिवारी के खिलाफ सीआईडी जांच पर रोक का निर्देश
गवाह के तौर पर बुलाने के मामले में अंतरिम रोक का निर्देश
बंगाल मिरर, कोलकाता : जितेंद्र तिवारी के खिलाफ सीआईडी जांच पर रोक का निर्देश। कोयला तस्करी की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ समानांतर सीआईडी द्वारा की जा रही जांच के दौरान आसनसोल के पूर्व मेयर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को बीते दिनों अंडाल थाने के मामले की जांच के लिए तलब किया गया था उन्हें इस मामले में गवाह के तौर पर बुलाया गया था इसके बाद जितेंद्र तिवारी सीआईडी के सामने हाजिर नहीं हुए उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था आज हाईकोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके खिलाफ जांच पर रोक लगा दी है।
हाईकोर्ट के इस फैसले से जितेंद्र तिवारी के समर्थकों में खुशी देखी जा रही है गौरतलब है कि जितेंद्र तिवारी ने पहले ही कहा था कि उनके खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है