DURGAPUR

Durgapur Steel Plant का कर्मियों ने किया गेट जाम

SAIL Bonus पर फैसला न होने से 50 हजार से अधिक इस्पात कर्मियों का दुर्गापूजा रहेगा फीका

दुर्गापुर में सात यूनियनों की एकजुटता से अन्य प्लांट में भी कर्मी भी आन्दोलन के लिए तैयार

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( SAIL BONUS 2022 ) सेल में बोनस पर फैसला न होने पर आक्रोशित कर्मी सड़क पर उतरकर आन्दोलन कर रहे है। कल ही दुर्गापुर में सातों यूनियनों की संयुक्त बैठक में आन्दोलन का फैसला लिया गया था। वहीं आज सुबह से ही हजारों की तादाद में कर्मियों ने सड़क पर उतरकर मेनगेट जाम कर दिया। घंटों आन्दोलन के कारण वरिष्ठ अधिकारी जाम में फंसे रहे।

गौरतलब है कि दुर्गापुर स्टील प्लांट (सीटू, इंटक, इंटक, बीएमएस, एटक, एआईयूटीयूसी, एचएमएस) सात सक्रिय ट्रेड यूनियनों ने कल शाम को ही डीएसपी-इंटक कार्यालय में एक संयुक्त बैठक की। सभी जागरूक कार्यकर्ताओं के हितों और इच्छाओं के संबंध में संयुक्त आंदोलन की कुछ रूपरेखाएँ बनाई गईं थी। जिसके बाद यह आन्दोलन हुआ। अब आक्रोशित कर्मियों ने कहा कि दुर्गापूजा के जिन पंडालों पर डीएसपी अधिकारी जायेंगे वहां वह लोग विरोध स्वरूप काला कपड़ा दिखायेंगे।

सेल के कारखानों में करीब 50 हजार से अधिक कार्यरत हैं दुर्गोत्सव बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार है लेकिन इस बार इन 50000 श्रमिकों और उनके परिवार दुर्गा पूजा पर खुशी के बजाय मायूस रहेंगे क्योंकि सेल में बोनस पर समझौता नहीं हो पाया है इसके कारण इस वर्ष पूजा से पहले बोनस का भुगतान नहीं होगा । सेल ने इस वर्ष कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है इसके बावजूद इस बार पूजा से पहले बोनस तय नहीं हो पाया कर्मी मुनाफे और उपलब्धियों को देखते हुए महीनों से आशा लगाए बैठे थे कि इस बार उन्हें अच्छा खासा बोनस मिलेगा लेकिन इस बार अभी तक बोनस पर फैसला नहीं हो पाया और अब अगली मीटिंग 10 अक्टूबर को होनी है बीते बैठक में समझौता ना होने की स्थिति में प्रबंधन ₹26000 एडवांस देना चाह रहा था लेकिन यूनियनों ने इस कर्मियों के आक्रोश को देखते हुए इसे मना कर दिया यूनियन अभी सर्वसम्मति से ₹45000 की मांग कर रही हैं

आक्रोशित कर्मियों का कहना है कि अब जब पूजा बीती जाएगा तो यूनियनों को चाहिए कि नए सिरे से मांग करें और लाभ के अनुसार कर्मियों को बोनस दिलवाए जैसा कि पिछले वर्ष हुआ था गौरतलब है कि पिछली बार सेल कर्मियों को ₹21000 बोनस मिला था लेकिन इस वर्ष सेल को 12000 करोड़ से अधिक का मुनाफा हुआ है और सेल ने पहली बार एक लाख करोड़ रुपए का टर्नओवर पार किया है जो अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है और यह दोनों इस सर्वकालिक अब तक का है इसके साथ ही सेल इस वर्ष अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। इन उपलब्धियों के बाद भी हजारों इस्पात कर्मी और उनके परिजन त्यौहार पर मायूस रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *