ASANSOL

शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसायटी द्वारा बच्चों में स्कूल बैग वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल: शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष पर आसनसोल के उत्तर विधानसभा क्षेत्र स्थित धधका के एक निजी सामुदायिक भवन में शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसायटी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के जरिए लगभग 200 बच्चों के स्कूल बैग वितरण किए गए । आपको बता दें कि देश में कोरोना महामारी की विषम परिस्थिति में क्षेत्र के युवाओं ने सामाजिक कार्यों में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया था । जिसके बाद इन युवाओं ने शहरी और ग्रामीण हर क्षेत्र में जरूरतमंदों के साथ खड़े रहने के लिए एक संस्था का निर्माण किया और इस संस्था का नाम दिया शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी ।

आज यानी भगत सिंह की जयंती के अवसर पर इस संस्था की नींव रखी गई । संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे, आसनसोल नगर निगम के उप मेयर अभिजीत घटक, नॉर्थ थाना आई सी नीताई समादार , फैज – ए – आम फाड़ी प्रभारी करतार सिंह , ध्रुव डंगाल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरपाल सिंह, धाधका गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष गुरत्यान सिंह, TMC युवा नेता चंकी सिंह, पूर्व पार्षद कविता यादव , वीर बहादुर सिंह , शिवम भगत , अमरजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का संचालन उत्कर्ष चौबे , विक्की सिंह ,अमन प्रसाद , संतोष कुशवाहा , राजा दे , करण सिंह, मंगेश यादव, बहादुर यादव, विकास राय , उमेश यादव , सुखदेव सिंह एवं संस्था के अन्य सदस्यों के सहयोग से हुआ।

Leave a Reply