ASANSOL

वार्ड 53 में बनेगी सड़क, दुर्गा मंदिर का शेड : तपन बनर्जी

वार्ड 53 के मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 53 शारदादापल्ली नागरिक समिति अशोक नगर यारा कल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। वार्ड 53 के पार्षद तपन बनर्जी, सचिव सुदीप्तो मंडल और अध्यक्ष बिजय कुमार शर्मा की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया इसके साथ ही वार्ड में मौजूद विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर पार्षद तपन बनर्जी ने कहा कि शारदा पल्ली की सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा । इसके लिए मंजूरी हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां एडीडीए द्वारा दुर्गा मंदिर का शेड का निर्माण कराया जाएगा। दिवाली बाद सर्वे कर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाएगा स्थानीय नागरिकों ने पार्षद की घोषणा की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

Leave a Reply