ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP में सीजीएम, डिप्टी सीएमओ समेत 3 का तबादला

कुलवंत सिंह मामले की साजिश में शामिल कई अधिकारी आये रडार पर

बंगाल मिरर, एस सिंह: बर्नपुर स्थित सेल इस्को स्टील प्लांट टाउन विभाग के सीजीएम एवं बर्नपुर अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत तीन अधिकारियों का सेल के विभिन्न यूनिट में तबादला किया गया है। इस्को स्टील प्लांट टाउन विभाग के सीजीएम देवब्रत घोष का तबादला महाराष्ट्र के चंद्रपुर फेरो स्टील प्लांट में किया गया है, आइएसपी शिक्षा विभाग के इंचार्ज अर्णव दे का तबादला बोकारो स्टील प्लांट यूनिट की माइंस में किया गया है। जबकि बर्नपुर अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक कुमार का तबादला ओडिशा के राउलकेला प्लांट के कालरा यूनिट में किया गया है। इस मामले को कुलवंत सिंह के मेडिकल जांच विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। तीन में से दो अधिकारी उस मामले के कारण नपे हैं ऐसा सूत्रों का कहना है। वहीं इस मामले में एक विधायक की भूमिका भी संदिग्ध है। इसके पहले बर्नपुर अस्पताल के निदेशक को भी निलंबित कर दिया गया था। 

बताया जाता है कि तीनों अधिकारियों के खिलाफ सेल कारपोरेट कार्यालय में शिकायत मिली थी। सेल के निर्देशानुसार आइएसपी प्रशासन ने उनका तबादला किया है।आइएसपी के जुड़े कई यूनियन के प्रतिनिधियों का कहना है आइएसपी की जमीन पर अवैध कब्जा, जमीनों को गलत तरीके से बेचे जाने की जानकारी दिए जाने के बाद भी संबंधित विभाग की ओर से ठोस कदम नहीं उठाने के कारण आइएसपी की छवि मंत्रालय में खराब हो रही थी। अपनी छवि को सुधारने के लिए अधिकारियों का तबादला किया गया है। सूत्रों के अनुसार और भी कई अधिकारी रडार पर  है। कुलवंत सिंह मामले की साजिश में शामिल लोगों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इस संबंध में सेल आईएसपी के जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा सेल के अधीन कार्यरत किसी भी कर्मी का सेल प्रशासन कहीं भी तबादला कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *