ASANSOLKULTI-BARAKAR

आदिवासियों के बीच जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में वस्त्र वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : बाराबनी विधानसभा अंतर्गत सीधाबाड़ी गांव को आदर्श गांव के रूप में घोषित किया गया था इसे तत्कालीन सांसद बाबुल सुप्रियो ने गोद भी लिया था । आज आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर तथा पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी सीधाबाड़ि गांव के बूथ नंबर 14 क्षेत्र में पहुंचे और उन्होंने वहां के आदिवासी लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत किया इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने आने वाले दीपावली काली पूजा और भाई दूज के त्योहारों को देखते हुए तकरीबन 200 आदिवासी समाज के लोगों के बीच नए वस्त्र वितरित किए ।

जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इस गांव को आदर्श गांव के रूप में चिन्हित किया गया था लेकिन यहां पर कुछ भी आदर्श नहीं है यहां ज्यादातर आदिवासी समाज के लोग रहते हैं लेकिन वह लोग आज भी वंचित हैं समाज की मुख्यधारा से वह कटे हुए हैं लेकिन उनको समाज के मुख्यधारा से जोड़ने की कोई कोशिश नहीं की गई है उनको अपने हाल पर छोड़ दिया गया है उनको सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया गया है उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यही सच्चाई है

उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में आदिवासी समाज के लोगों का कल्याण किया जा रहा है आज आदिवासी समाज की एक महिला द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति बन गई हैं इसका सिर्फ एक ही मतलब है कि देश के वंचित आदिवासी वर्ग का उत्थान अगर हो सकता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हो सकता है। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी के अलावा पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर पापिया पाल संजय पाल कल्याण दास गुप्ता सोहनलाल मुर्मू लाल और रंजीत सोरेन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *