ASANSOLBihar-Up-Jharkhand

आसनसोल बाजार इलाके के होटल में शव मिलने से सनसनी

मृतक पटना का निवासी

बंगाल मिरर , एस सिंह( क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल: आसनसोल बाजार इलाके में एक होटल में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत बस्तीन बाजार मोड़ के पास स्थित एक होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को बरामद किया । मृतक की पहचान पटना के व्यवसायी संतोष कुमार (22) के रूप में की गई।


सूचना पाकर पुलिस ने पहुंचकर होटल के बंद कमरे से दरवाजा तोड़कर व्यवसाय के शव को पंखा से लटके हुए
अवस्था में बरामद किया। शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस इस मामले में होटल के मालिक से घटना की जानकारी ले रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यवसायी संतोष बीते 2 फरवरी से होटल में कमरा बुक कर रहा था। मंगलवार की सुबह से उसने दरवाजा नहीं खोला तो कर्मचारियों को संदेह हुआ। मृतक के परिजन को सूचना देने के लिए पुलिस पटना पुलिस से संपर्क कर रही है।

Leave a Reply