ASANSOL

Asansol : सड़क हादसे में मां – बेटे की मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today) आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत विवेकानंद सारणी पर आज शाम रामकृष्ण मिशन के निकट हुए भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई । डंपर और खाद्य सामग्री से लदे ट्रक के चपेट में आने से एक युवक व उसकी मां की मौत हो गयी।

accident sample

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक युवक का नाम अभिजीत मंडल (22) और उसकी मां मयना मंडल (40) है। वह सालानपुर थाने के रूपनारायणपुर के डाबर चौराहे पर है। वह स्कूटी से रूपनारायणपुर से आसनसोल गए थे। वापस जाते समय विवेकानंद सरणी के रामकृष्ण मिशन के पास उसी दिशा में आ रहे एक डंपर और एक खाद्य सामग्री लारी ने उन्हें टक्कर मार दी। युवक ने हेलमेट पहन रखा था। पुलिस तुरंत घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल ले गई।

डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया और मयना मंडल को गंभीर चोट लगने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद उसकी भी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दो वाहनों को जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *