मंत्री ने किया शिलान्यास, 68 लाख से ड्रेन, 50 लाख से बनेंगे घाट
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने आज आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड इलाके में ड्रेन का शिलान्यास करने पहुंचे। इस नाले का निर्माण एडीडीए की धनराशि से किया जा रहा है, 14 नंबर वार्ड के हरिपद स्कूल के सामने हुए इस कार्यक्रम में नारियल फोड़कर शिलान्यास करने के उपरांत अपना वक्तव्य रखते हुए मलय घटक ने कहा कि पहले कल्ला का यह क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत आता था वामफ्रंट के जमाने में इसे किन्ही कारणों से नगर निगम के अंतर्गत नहीं किया गया था लेकिन जब इसे नगर निगम के अंतर्गत किया गया भी तब भी यहां बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी लेकिन जब वह 2001 से लेकर 2006 तक हीरापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक क्षेत्र विधायक निधि से उन्होंने यहां बिजली का इंतजाम किया था ।














मंत्री मलय घटक ने कहा कि बिजली आ जाने के बाद से इस क्षेत्र का विकास और भी तेजी से हुआ है वही मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की वजह से यहां काजी नजरूल विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है मलय घटक ने कहा कि आज जिस ड्रेन का शिलान्यास किया जा रहा है वह 900 मीटर लंबा है और एडीडीए द्वारा इसके लिए 68 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं । दूसरी तरफ मलय घटक ने 6 तालाबों के घाटों का भी उद्घाटन किया पीडब्ल्यूडी द्वारा इन घाटों के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है । इन घाटों में शौचालय सहित कपड़े बदलने की भी व्यवस्था उपलब्ध होगी । इस मौके पर यहां 14 नंबर वार्ड के पार्षद उत्पल सिन्हा, गौर घोष, अरुप मंडल, राजेश प्रसाद आदि उपस्थित थे


