ASANSOL-BURNPUR

WBTSTA द्वारा विजया मिलन का आयोजन

बंगाल मिरर, बर्नपुर : पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से बर्नपुर स्टेशन रोड पार्टी ऑफिस में विजया मिलन समारोह किया गया। इस समारोह में मुख्य रूप से प्राइमरी स्कूल के राज्य अध्यक्ष एवं 78 नंबर वार्ड के पार्षद अशोक रूद्र एवं संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। संगठन की ओर से माध्यमिक परीक्षा के नवनियुक्त कन्भेनर गांधी प्रसाद नोनिया एवं अशोक रूद्र को पुष्प गुच्छ एवं उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में विभिन्न ब्लॉक से सैकड़ों शि seक्षक उपस्थित थे

। इस अवसर पर अशोक रूद्र ने कहा कि शिक्षक समाज के रीड की हड्डी की तरह है। आप लोग ममता बनर्जी को देखकर संगठन कर रहे हैं किसी से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि ममता बनर्जी खुद ही शेरनी है। आने वाले समय में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं होने वाली है संगठन की ओर से इसकी तैयारियां जोर शोर से की जाए किसी भी तरह से कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने गांधी प्रसाद नोनिया को कन्भेनर बनने पर बधाई दी। समारोह के अंत में सभी शिक्षकों को मुंह मीठा करा कर समारोह का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *