SAIL कर्मियों से बोनस पर धोखा : दीपक सिंह
बर्नपुर में इस्पात कर्मचारी संघ और ठेकेदार मजदूर संघ का विजया मिलन
बंगाल मिरर, बर्नपुर : बर्णपुर इस्पात कर्मचारी संघ व बर्णपुर ठीकेदार मज़दूर संघ के कार्यलय मे विजया मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता बर्णपुर इस्पात कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह ने किया बैठक मे नारा और गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुए भारतीय मज़दूर संघ के द्वारा किया गया सांगठनिक विषयो पर चर्चा हुई व रविशंकर सिंह जी उद्योग प्रभारी विजया मिलन को विजय दशमी को अधर्म पर धर्म की विजय व रावण के वध व उसके अत्याचार को ख़त्म करने के लिए भगवान श्री राम मनुष्य रूप मे आकर लंका को रावण के अत्याचार से मुक्त किये और इसके वहा विभीषण जैसे योग्य राजा को लंका की गद्दी पे बिठाये।
दीपक सिंह ने संगठन को मज़बूत करने और अपने कर्म पथ पर बिना डरे बिना घबराये निरंतर गति से एक साथ संगठित होकर चलने के लिए कहा साथ मे बोनस समझोता पे हुए कर्मचारियों के साथ हुए धोखे को भी सामने रखा और प्रबंधन की चलाकियो को सभी के सामने रखा श्री दीपक सिंह ने बताया की प्रबंधन अपनी चाल मे बोनस समझोता के माध्यम से हम सब को फसा दिया और अपने हिसाब से ही समझोता करवाया।
प्रबंधन चाहता है की हम wage revision व पेर्क्स के बकाया राशि के लिए कोई कड़ा कदम ना उठाये और किसी भी हाल मे हड़ताल पे नहीं जाने दिया जाये
प्रबंधन की मनसा साफ नज़र आरही है की अगर कर्मचारि हड़ताल पे जायेंगे तो 12500/- जो reward दिया है जो की 28000/- और 12500-40500/- बनता है वो नहीं मिलेगा. एयर सही मायने मे बोनस 28000/- हज़ार ही प्रबंधन ने दिया है
आने वाले समय मे इसके लिए एक जोरदार आंदोलन किया जायेगा
कार्यक्रम की समाप्ति अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह के भाषण के बाद समाप्त हुआ व मिठाईया खा कर एक दूसरे से गले मिल कर मनाया गया
विजया मिलन कार्यक्रम मे अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह अध्यक्ष विनोद सिंह महामंत्री विजय कुमार संजीत बनर्जी महामंत्री संजीत प्रसाद अशोक सिंह, नीरज दास, महेश कुमार, महेश मण्डल, राजेंद्र यादव, राकेश कुमार, तापस बाउरी, सचिन कुमार, कृष्णनेंडू बनर्जी,प्रताप बारीक़,राहुल करण इत्यादि उपस्थित थे