एसी घरवाली विधायक अग्निमित्रा पाल क्या जानेंगी गरीबों का दर्द : प्रमोद सिंह
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल में जारी पोस्टर वार के बीच युवा नेता प्रमोद सिंह ने भाजपा विधायक अग्निमित्र पौल पर करारा हमला बोला है प्रमोद सिंह ने कहा कि जिस भाई ने असनसोल दक्षिण की विधाईका अग्निमित्रा पाल निखोज का पोस्टर मारा है उसने बहुत हि सराहनीय कार्य किया है। अग्निमित्रा पाल जी को हमारी नेत्री सह बंगाल कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी से सीख लेनी चाहिए कि छठ पूजा का क्या महत्व है हम हिन्दुओं के लिए और बंगाल मे TMC के सारे कार्यकर्ता चाहे वो किसी भी धर्म का हो छठ घाटों की और रास्ते कि साफ सफाई, लाइट बत्ती लगवाने मे जुट जाते हैँ ताकी किसी भी व्रतियों को कोई आसुविधा बोध ना हो।




हिन्दु हिन्दु करके हिन्दुओं का वोट लिया और आज हिंदुओं के सबसे बड़े महापर्व में उनका दर्शन नहीं है ।
उनको मालूम नहींं होगा शायद छठ में कैसे छठ घाटों कि साफ सफाई होरही है , कैसे किस जगह रास्ता खराब हुवा हो तो उसको ठीक करवाना होता कि और साफ सफाई करवानी है, लाइट बत्ती लगवानी होती है।
असल मे जमीन से जुड़ी होती तो जानती येलोग ठंडे घरों मे बैठकर आयी हैँ ,क्या जानेगी जानता का दर्द।
अग्निमित्रा जी आपलोग हिन्दु- हिन्दु का नाटक अब ना हि करें तो बेहतर होगा क्यूंकी अब सभी जनता को आपकी नौटंकी का पता चल गया है।
अब जनता आपके जैसे झूठों के झांसे मे आनेवाला नहींं है।और हिन्दु मुस्लिम करके हमारी एकता को तोड़ने की कोशिशें ना करें। फिलहाल इसे लेकर अग्निमित्र पौल से संपर्क न होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है उनका बयान आने पर हम उसे भी प्रकाशित करेंगे।