ASANSOL

Asansol में पोस्टर वार : अब Agnimitra Pal लापता ?

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol में पोस्टर वार  : अब Agnimitra Pal लापता ? आस्था के महापर्व छठ को लेकर भी राजनीति चरम पर है आसनसोल में पोस्टर वास्ते सियासत गरमा गई है अभी बिहारी बाबू के लापता होने के पोस्टर लगे कुछ घंटे बीते ही थे कि अब भाजपा विधायक अग्निमित्र पौल के लापता होने के पोस्टर लग गए।

आसनसोल शहर के फतेहपुर इलाके में कई जगहों पर आज सुबह अग्निमित्र पौल के लापता होने के पोस्टर लगाए। इन पोस्टरों में लिखा है कि भाजपा विधायक को अगर कोई ढूंढ पाते हैं तो भगवान सूर्य उन्हे आशीर्वाद देंगे। पोस्टर किसने और कब बाकी लगाएं इसे लेकर रहस्य बना हुआ है पोस्टर पर लिखा हुआ है आसनसोल दक्षिण विधानसभा की जनता लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे राजनीतिक दल का ही हाथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *