श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल के द्वारा श्याम जन्मोत्सव पर 3 दिवसीय उत्सव का आयोजन 3 से
बंगाल मिरर, आसनसोल: श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल के द्वारा आगामी 3,4,5 नवंबर को बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर 3 दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सचिव दीपक तोदी, नरेश अग्रवाल, मुकेश तोदी एवं संचालन समिति के सदस्य आनंद पारीक ने बताया कि आगामी 3 नवंबर को दोपहर 3:00 से उशाग्राम दुर्गा मंदिर से लेकर जीटी रोड, रामधनी मोड़, एनएस रोड, होते हुए राह लेन श्याम मंदिर में 501 छोटे निशान एवं 21 बड़े निशान बाबा को अर्पित किए जाएंगे। साथ ही साथ कानपुर एवं झारिया के विशेष बैंड और झांकी को भी मुख्य आकर्षण के रुप में बुलाया गया है।
वही 4 नवंबर को संध्या 6:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक श्री श्याम गुणगान रात्रि का आयोजन किया गया है जिसमें जयपुर से पधारे दिनेश जी संगम एवम् स्थानीय भजन कलाकार अपने सुमधुर भजनों के साथ आसान्सोल नरेश के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। वही 5 नवंबर 2022 शनिवार को दोपहर 12:30 बजे से श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया है,
कोलकाता से श्री मधुसूदन जी शर्मा के मुख वृंद से श्याम ज्योति पाठ का श्रवण सभी श्याम प्रेमी कर पाएंगे। निशान के कूपन श्री श्याम मंदिर आसनसोल के कार्यालय में श्याम प्रेमियों के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही साथ श्री श्याम मंदिर आसनसोल में पहली बार सिंदूरी हनुमान जी कानपुर वाले के द्वारा विशेष नृत्य नाटिका का आकर्षण का केंद्र रहेगा।इस अवसर पर सभी श्याम प्रेमी सादर आमंत्रित रहेंगे।