ASANSOL

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व

बंगाल मिरर, आसनसोल: लोक आस्था का महापर्व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ। शिल्पांचल के छठ घाट पर उदयगामी सूर्य कार्बन के साथ एक लोक आस्था का महापर्व संपन्न हुआ घाटों पर आरके देने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। हर ओर छठ को लेकर उल्लास का माहौल देखा गया।
सबसे ज्यादा भीड़ दामोदर नदी छठ घाट पर हुई । दामोदर नदी घाट के बाद तपसी बाबा छठ घाट, शिशु उद्यान पार्क, पद्दो तालाब में ज्यादा भीड़ उमड़ी। सभी घाटों पर समितियां सेवा में जुट गए थे। हर घाट को आकर्षक विद्युत वल्वो से सजाया गया था। पद्दो तालाब में वाराणसी के तर्ज पर गंगा आरती का आयोजन किया गया।

आसनसोल बाजार में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी , और अभिजीत घटक, महावीर स्थान के अरुण शर्मा, पूर्व पार्षद जगदीश शर्मा,तृणमूल नेता मुकेश झा, बिमल जालान , राकेश केडिया, जीतू सिंह, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हर साल की तरह इस साल भी आसनसोल के कल्ला इलाके में स्थित प्रभु छठ घाट पर ली क्लब की तरफ से भव्य छठ त्यौहार का आयोजन किया गया । सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के लिए आसनसोल के विभिन्न इलाकों से छठव्रती प्रभु छठ घाट की तरफ रवाना हुए ली क्लब की तरफ से यहां हर साल छठ पूजा का आयोजन किया जाता है यह छठ पूजा का 45 वां वर्ष है इस वर्ष भी अन्य वर्षो की भांति छठव्रतीयों और अन्य दर्शनार्थियों के लिए ली क्लब की तरफ से भव्य इंतजाम किए गए थे चाहे वह घाट तक आने वाले रास्तों की साफ-सफाई मरम्मत हो या फिर घाट पर चाक-चौबंद इंतजाम कल ली क्लब द्वारा आयोजित छठ के आयोजन में प्रभु छठ घाट पर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डीआरएम परमानंद शर्मा, एडीआरएम मुकेश मीणा, एमएमआईसी मानस दास पार्षद शिवानंद बावरी गोपा हलदर महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे

शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां पहुंच कर सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी इसके साथ ही उन्होंने कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में ली क्लब द्वारा इतने भव्य तरीके से छठ के आयोजन के लिए उनको बधाई दी वही अमरनाथ चटर्जी ने भी कहा कि कृष्णा प्रसाद के तत्वावधान में बीते 45 वर्षों से जिस तरह से यहां पर छठ का आयोजन किया जा रहा है वह अभूतपूर्व है और वह इसके लिए तारीफ के हकदार हैं वही कृष्णा प्रसाद ने सभी आमंत्रित अतिथियों को उत्तरीय ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया ।‌

दामोदर भूतनाथ घाट पर सेवा के लिए विभिन्न संस्थाओं ने लगाए शिविर

भूतनाथ मंदिर दामोदर नदी के तट पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ बीभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से छठ ब्रतयों के लिए दूध अगरबत्ती एवांग अन्य संबंधित सुबिधा प्रदान की गई एक तरफ जहां आसांसोल नगर निगम की ओर से कैम्प लगाया गया था दूसरी ओर आसांसोल दूर्गापुर पुलिस कमिशनेरत की ओर से कैम्प लगाकर छठ बरतियों को सुबिधा प्रदान की जा रही थी तो दूसरी ओर दूसरे सामाजिक संगठन भी पीछे नही रहे दामोदर नदी के तट पर सेवक विधान चंद्र कॉलेज टीएमसीपी छात्र परिषद कंचन यूनाइटेड क्लब नेताजी स्पोर्टिंग क्लब मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा युवा भारती पूजा सेवा संघ हिन्दू जागरण मंच की ओर से भी कैम्प लगाया गया सेवक कैम्प की सुरुआत पवन गुटगुटिया ने फीता काटकर किया

उन्होंने कहा कि छठ माँ की कृपा सभी पर बनी रहे एवांग सभी लोग शांतिपूर्वक इस महान परब को मनाए जबकि मौके पर रक्त आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर प्रोबोध राय हीरापुर सर्किल के एसीपी प्रतीक राय निरीक्षक सिबनाथ पाल थाना प्रभारी प्रसेनजित राय ट्रैफिक प्रभारी बिनय लायक संग्राम सिंह की गौरवमयी उपस्थिति रही इसके अलावा सेवक के कार्यकर्ता भोला पांडे बृजेश कुमार अनुभव कुमार मोइन बेग बृजेश बर्मा चंद्रानंद पाठक आचार्य बीरेंदर उत्पल सेन की भी सराहनीय भूमिका रही दूसरी तरफ छठ बरतियों की शिकायत रही कि धर्मपुर मोर से लेकर दामोदर छठ घाट तृक ट्रैफिक बेवस्था बहुत ही लचर थी जिससे छठ बरतियों में रोष देखा गया हर कोई पुलिस बेवस्था एवांग ट्रैफिक के लाचार बेवस्था पर उंगली उठा रहा था कई पुलिस कर्मी एवांग ट्रैफिक अपने जगह से गायब पाए गए जबकि पायल पीस फाउंडेशन की ओर से ट्रैफिक बेवस्था में सिर्फ खानापूर्ति की गई शाम होते ही दामोदर छठ घाट की छटा देखने लायक़ थी डूबता सूर्य फिर एक नई सुबह के इंतेज़ार में बिदा ले रहा था

आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान दामोदर नदी के भूतनाथ मंदिर के निकट घाट में दिखा प्रशासन के कुव्यवस्था का नजारा


दामोदर नदी के भूतनाथ मंदिर के निकट छठ पूजा घाट जहा शिल्पांचल के हजारों श्रद्धालु अपनी आस्था का महापर्व छठ पूजा करने के लिए दूर दूर से आते है वहा प्रशासन ने ट्रैफिक की अच्छी व्यवस्था तो की लेकिन मंदिर परिसर से लेकर लगभग 2 किलोमीटर के रास्ते को मरम्मत करने की जगह इस्को कारखाने से निकलने वाले लोह अयस्क के स्क्रैप (स्लैग बोल्डर्स) को बिछा दिया जिससे के सभी श्रद्धालु को भारी कठिनाई का सामना करना पर रहा है। सभी छठ वर्ती , पूजा सामग्री, सूप ले जाने के दौरान नंगे पाव नदी घाट तक जाने के दौरान इस लोह अयस्क जो की धातु के समान चुभने वाला और शीशे की तरह पाव में चुभ कर लहूलुहान कर रहा है।
इस्को कारखाने के ब्लास्ट फर्नेस से लोहा बनाने के परिक्रिया से जो स्क्रैप और गंदगी निकलती है उसे स्लैग कहा जाता है, जिसको कारखाने के अंदर एक यार्ड में रखा जाता है। परंतु ये दुर्भाग्य जनक है की प्रशासन की इस गलती से हजारों श्रद्धालु को तकलीफ का सामना करना पर रहा है।

Leave a Reply