ASANSOL

दीदी को तीसरी बारी सीएम बनाने की मांगी थी मन्नत, पूरी हुई तो मालती सिंह ने की मां काली की पूजा

बंगाल मिरर, आसनसोल : ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बने इसकी कामना को लेकर  आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की कुमारडीहा गांव निवासी मालती सिंह ने मन्नत मांगी थी।  विधानसभा चुनाव के पहले मां काली से उन्होंने मन्नत मांगी थी कि ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेगी तो पाठा(बकरा) बलि देकर पूजा करेंगी। मां काली ने मालती सिंह की मुराद पूरी कर दी। उन्होंने काली मंदिर में जाकर पाठा बाली देकर पूजा अर्चना की। महिला ने ग्रामवासियों के बीच प्रसाद वितरण की। स्थानीय लोगों में इसे लेकर खुशी देखी गई। सभी ने महिला को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply