ASANSOL

विकास में सभी को मिले बराबर का हक : मेयर

बंगाल मिरर, आसनसोल : मंगलवार को आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 13 के काखैया गांव काली मंदिर में  नगरनिगम द्वारा नवनिर्मित पानी टंकी का उद्घाटन मेयर बिधान उपाध्याय ने किया।इस मौके पर उपमेयर वसीम उल हक, पार्षद रीना मुखर्जी, सहायक अभियंता शुभाशीष चटर्जी, बलराम घोषाल, आनंद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।  

इस मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि देश की तरक्की में गांवों का अहम योगदान है। इसलिए गांवों का विकास जरूरी है।  ग्रामीण इलाकों के विकास से ही देश आगे बढ़ेगा। 106 वार्ड के शहरी इलाकों में पहले काफी कार्य हो चुका है। गांव में रहनेवाले  लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं देने की जरूरत अधिक है। उन्होंने कहा कि सभी को कुछ ने कुछ मिलना चाहिए, उन्होंने उदाहरण स्वरूप कहा कि कोई भूखा नहीं रहना चाहिए अगर कोई मांस भात खा रहा है तो किसी को सब्जी भात भी मिलना चाहिए

Leave a Reply