Asansol : जगद्धात्री पूजा का धूमधाम से आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : जगद्धात्री माता, माँ दुर्गा का ही एक स्वरूप हैं शरद ऋतू के प्रारंभ में इनकी पूजा का महत्व बताया जाता हैं. पुरे भारत देश में पश्चिम बंगाल दुर्गा मैया की पूजा के लिए प्रसिद्द हैं. भक्तजन पश्चिम बंगाल की पूजा देखने के लिए विशेषरूप से इन दिनों पश्चिम बंगाल जाते हैं. नव दुर्गा की पूजा के साथ, जगद्धात्री पूजा का भी विशेष स्थान हैं। बंगाल के चंदन नगर का पूजा विश्व प्रसिद्ध है।दुर्गा के इस रूप की पूजा गोस्थाष्ट्मी के दिन होती है| यह एक दुर्गा पूजा की तरह ही होती है, जो अष्टमी तिथि के दिन शुरू होकर, दशमी के दिन समाप्त होती है। आसनसोल में भी इस पूजा को धूमधाम से मनाया जा रहा है।




पूजा के दौरान मेले लगाई जा रही है।वार्ड नंबर 47 के बुधा गौर मंडल रोड में भी जगधात्री पूजा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ता श्यामल बोस ने बताया कि यह पूजा विगत 28 सालों से लगातार होता आ रहा है। हम लोग धूमधाम से मनाते हैं एवं मोहल्ले का साथ हमेशा रहता है। पूजा मंडप का उद्घाटन वार्ड के पार्षद राजेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस साल शंकर शेखर बनर्जी के निधन के कारण उद्घाटन बिना तामझाम के किया गया क्योंकि वे कमेटी के सदस्यों में से एक थे। पहले आसनसोल में एक या दो जगह पर ही इस पूजा का आयोजन होता था उनमें से ये एक है। पार्षद होने के नाते मेरा सहयोग हमेशा रहेगा और कमेटी के सदस्यों के साथ हमेशा खड़ा हूं। इस अवसर पर श्यामल बोस अवनीश रंजन मुकेश झा शाह आलम सोनी सलूजा मुख्य रूप से उपस्थित थे।