ASANSOL

आसनसोल मार्बल एंड हार्डवेयर एसोसिएशन का रंगारंग मिलन समारोह

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल मार्बल एंड हार्डवेयर एसोसिएशन द्वारा आसनसोल क्लब में कल रात को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जीएसटी विभाग के वरिष्ठ संयुक्त आयुक्त दिलीप कुमार दास, विधु भूषण हीरा, असीम कुमार विश्वास, आशीष कुमार बसु, क्रेडाई के अध्यक्ष सचिन राय, सचिन बिनोद गुप्ता, फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान, आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल, सचिव शोभन नारायण बसु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। 

advt

इस दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन मुकेश तोदी ने कहा कि वर्ष भर में व्यापारी कारोबार में व्यस्त रहते हैं। इस तरह के आयोजन का उद्देश्य मनोरंजन के साथ ही एक-दूसरे से विचारों का आदान प्रदान करना है। शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों व्यापारी और उनके परिजन आयोजन में शामिल हुए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। 

जयपुर स्टोनेएक्स के विजय अग्रवाल एवं उनकी पत्नी के बेस्ट कपल का पुरस्कार मिला। वहीं लकी ड्रा में यूनिवर्सल हार्डवेयर, आनंद पेंट स्टोर,आशीर्वाद हार्डवेयर, तिरुपति मार्बल, लक्ष्मी ट्रेडर्स, पुष्पक हार्डवेयर और अनिमा पेंट्स ने पुरस्कार जीता।

 इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष कनक दां, सचिव सोमनाथ ठाकुर, कोषाध्यक्ष पार्थ सरकार, सुरजीत सिंह मक्कड़, वीजा सिन्हा, सत्यनारायण संघई, अमित बनर्जी, देवाशीष सेनगुप्ता, दलजीत सिंह, अशोक मिश्रा, दिलीप मसकरा, श्रीकांत गुप्ता, विमान साहा, अशोक गोराई, विजय अग्रवाल, अजय मसकरा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *