ASANSOLधर्म-अध्यात्म

श्री श्याम मंदिर में बाबा का अलौकिक शृंगार एवं अखंड ज्योत तथा भक्तों की अपार भीड़

बंगाल मिरर, आसनसोल: श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज द्वितीय दिवस पर एकादशी के दिन बाबा श्याम का भव्य दरबार आसनसोल रहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर में लगाया गया। बाबा का अलौकिक शृंगार एवं अखंड ज्योत तथा भक्तों की अपार भीड़ श्याम मंदिर के दरबार को जगमग आ रही थी। आसनसोल नरेश के दरबार में आज का नजारा देखने ही बन रहा था। श्याम मंदिर के आसपास विभिन्न स्थानों को लाइट से सजाया गया।

सर्वप्रथम 5:00 बजे श्याम बाबा की ज्योत जलाई गई उसके पश्चात बार-बार को सवामणि का भोग लगाया गया आरती के बाद सर्वप्रथम गणेश वंदना की गई एवं उसके उपरांत कानपुर से पधारे झांकियों ने अपना करतब दिखाया। सजा दो घर को गुलशन सा, एवं तुझे आना होगा जैसे भजनों पर खूब आनंद आया। रासलीला ,फूलों की वर्षा इत्र की महक एवं अलौकिक भव्य दरबार आज आसनसोल नरेश का सजाया गया। जयपुर से पधारे जयपुर से पधारे दिनेश जी संगम ने बाबा श्याम के दरबार में मीठे-मीठे भजनों की हाजिरी लगाई और पूरा आसनसोल श्याम मई हो गया।

श्याम प्रेमी उनके भजनों पर अपने आप को रोक नहीं पाए और सभी श्याम प्रेमी झूम उठे। मंदिर संचालन समिति के सदस्य आनंद पारीक ने बताया किआज के इस भजन संध्या में अनेक भक्तों ने सवामणी चप्पन भोग आदि का प्रसाद चढ़ाया । Asansol ke साथ-साथ कुल्टी रानीगंज दुर्गापुर धनबाद झरिया बराकर बर्नपुर आदि आदि स्थानों से श्याम प्रेमी पधारे थे। सभी श्याम प्रेमियों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीता राम बगड़िया, सचिव दीपक तोदी कोषाध्यक्ष दिलीप पसारी विष्णु जालो का राजू केडिया सुरेश अग्रवाल सजीव पसारी अतुल सिंघानिया राजेश पसारी संजय ड्रोलिया सतीश बिहारिया मनोज मनोज अग्रवाल अभिषेक केडिया कुणाल भूत विशाल मवांडिया, मनोज मुकीम मनोज यूपी सुरेश नाववाला मंदिर के पुजारी रामस्वरूप जी एवं पंकज जी के साथ ही साथ नितेश जालुका अनूप चोखानी आशीष केडिया निरंजन अग्रवाल शंकर शर्मा मुकेश अग्रवाल, अर्चना मवांडिया श्रद्धा केडिया के साथ-साथ अनेक श्याम प्रेमी एवं श्याम सखी उपस्थित थे।

एकादशी के कीर्तन के दिन देर रात तक सभी श्याम प्रेमी महिला बच्चे पुरूष श्याम मंदिर में देर रात तक डटे रहे एवं भजनों का आनंद लेते रहे रात को 12:00 बजे आरती के पश्चात भजन कीर्तन का कार्यक्रम जारी रहा जो कि सुबह 5:00 बजे तक चला द्वादशी के दिन श्याम बाबा की ज्योत का आयोजन सुबह 8:30 बजे किया जाएगा जो कि 12:30 बजे के बाद श्याम ज्योति पाठ सभी श्याम प्रेमियों के द्वारा होगा कोलकाता से पधारे कथा वाचक श्री श्याम ज्योति पाठ का वाचन करेंगे।

Leave a Reply