ASANSOL

Asansol : धू-धू कर जल उठी स्कॉर्पियो..

बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, जामुड़िया : ( Asansol News In Hindi ) जामुड़िया में रविवार रात नेशनल हाईवे 60 पर चलती स्कॉर्पियो कार में आग लग गई. सवार बाल-बाल बच गया। घटना नेशनल हाईवे 60 बेलबाद ब्रिज के पास हुई। चालक व कार के मालिक उमेश यादव ने बताया कि वह रात करीब साढ़े नौ बजे रानीगंज पंजाबी मोड़ से बेलबाद स्थित अपने घर लौट रहे थे.

बेलबाद पुल पार करते समय उन्होंने देखा कि कार के आगे आग जल रही है। किसी तरह उसने गाड़ी रोकी और नीचे उतरे। कुछ ही देर में कार में आग लग गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पानी और धूल से आग बुझाने की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद केंदा फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई।

Leave a Reply