Durgapur Steel Plant का बुलडोजर लोगों के विरोध से पीछे हटा
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur Latest News Today ) दुर्गापुर में अवैध निर्माण हटाने गया डीएसपी का बुलडोजर लोगों के विरोध के कारण नहीं चल सका। दुर्गापुर स्टील प्लांट के अधिकारी अवैध निर्माण बेदखली अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों की बाधाओं के सामने पीछे हट गए । इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटनास्थल पर दुर्गापुर थाने की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला।




दुर्गापुर स्टील प्लांट की जमीन पर अवैध निर्माण को हटाने के लिए दुर्गापुर इस्पात कारखाना प्राधिकरण दुर्गापुर के वार्ड नंबर एक के विलियम कैरी इलाके में बुधवार दोपहर करीब बारह बजे आया था. जेसीबी के जरिए दुकान तोड़ने के दौरान लोग जेसीबी के सामने लेट गए। स्थानीय निवासियों के प्रतिरोध के सामने दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के अधिकारी पीछे हट गए।
गौरतलब है कि सेल के बर्नपुर और दुर्गापुर में क्वार्टरों तथा जमीन पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा है। यहां पर अवैध गतिविधियों के आरोप भी लगते हैं। वहीं दोनों ही जगहों पर गिरोह सक्रिय है जो अवैध कब्जा कर क्वार्टर और जगह से किराया वसूली करता है। बीते दिनों भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने बर्नपुर में अवैध कब्जे को लेकर सीधे टीएमसी पर सांठगांठ का आरोप लगाया था। हालांकि टीएमसी राज्य कोर कमेटी नेता अशोक रूद्र ने आरोपों को निराधार करार दिया था।