Cancelled Trains List : कोहरे के कारण दिसंबर से तीन महीने तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
पूर्व रेलवे ने जारी की 24 ट्रेनों की सूची, कुंभ, अकाल तख्त, दुर्गियाना शामिल
बंगाल मिरर, कोलकाता : ( Cancelled Trains List) कोहरे के कारण हर साल रेलवे के पहिये थम जाते हैं। इस वर्ष भी रेलवे ने कोहरे के दौरान विभिन्न प्रभावित होनेवाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। पूर्व रेलवे में लंबी दूरी की 12 महत्वपूर्ण ट्रेनें दिसंबर से दो मार्च तक रद रहेंगी। वहीं आठ के परिचालन में कटौती की गई है। वहीं चार आंशिक रूप से रद रहेगी। कुंभ एक्स्प्रेस ( Kumbha Express ) , दुर्गियाना एक्सप्रेस ( Durgiana Express ) , अकाल तख्त एक्सप्रेस ( Akal Takht Express ) जैसी ट्रेनें पूरी तरह रद रहेगी। वहीं सियालदह-अजमेर सप्ताह में तीन दिन, काठगोदामएक्स्प्रेस सप्ताह में एक दिन रद रहेगी। 12319 और 12320 कोलकाता-आगरा कैंट सुपरफास्ट तथा 12177 और 12178 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस आगरा कैंट और मथुरा के बीच दोनों दिशाओं में रद रहेगी।
कोहरे का मौसम 2022-23 के दौरान ट्रेनों की नियंत्रण व्यवस्था आगामी कोहरे के मौसम से निपटने के लिए निम्नलिखित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें दिनांक 01.12.2022 से 02.03.2023 तक निम्नानुसार पूर्ण रूप से रद्द रहेंगी / आंशिक रूप से रद्द रहेंगी या कम यातायात संख्या के साथ चलेंगी।
2988 अजमेर-सियालदह एसएफ एक्सप्रेस केवल मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को
12987 सियालदह-अजमेर एसएफ एक्सप्रेस
शुक्रवार, रविवार और बुधवार,
22406 आनंद विहार भागलपुर एक्सप्रेस केवल बुधवार को
22405 भागलपुर- आनंद विहार एक्सप्रेस2 बृहस्पतिवार को केवल
12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को केवल |
12368 आनंद विहार- भागलपुर एक्सप्रेस शुक्रवार को
13019 हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस केबल रविवार को
13020 काठगोदाम- हावड़ा एक्सप्रेस केवल मंगलवार को
12177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस और 12178 मथुरा- हावड़ा एक्सप्रेस
12319 कोलकाता-आगरा कैट. एसएफ एक्सप्रेस और 12320 आगरा कैंट
कोलकाता एसएफ एक्सप्रेस आगरा और मथुरा तथा
मथुरा और आगरा के बीच रद रहेगी।
Cancelled Trains List
ट्रेन नं. एवं नाम | यात्रा शुरू होने की तिथि |
---|---|
22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कोलकाता एसएफ एक्सप्रेस | दिसंबर -22- 2, 9, 16, 23, 30 जनवरी 23 – 6, 13, 20, 27, फरवरी 23 – 3, 10, 17, 24 |
22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एसएफ एक्सप्रेस | दिसंबर 22 – 4, 11, 18, 25 जनवरी 23 – 1, 8, 15, 22, 29, फरवरी 23 – 5, 12, 19, 26 |
14004 नई दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस | दिसंबर 2022 – 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी 2023 1, 5, 8, 12, 26 15, 19, 22, 26, 29, , फरवरी 2023-2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 |
14403 मालदा टाउन नई दिल्ली | दिसंबर 22 – 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी 23 – 3, 7, 10. 26 14, 17, 21, 24 28, 31, , फरवरी 23-4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 |
12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस | दिसंबर 22 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी 233, 7, 10. 14, 17, 21, 24, 28, 31, फरवरी 23-4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 26 |
12358 अमृतसर- कोलकाता एक्सप्रेस | दिसंबर 22 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी 23 2, 5, 9, 12, 16, 26 19, 23, 26, 30, फरवरी 23 – 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27, मार्च 23-2′ |
12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस | दिसंबर 22 – 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी 23 1, 4, 8, 11, 25 15, 18, 22, 25, 29, फरवरी 23-1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 |
12318 अमृतसर- कोलकाता | दिसंबर 22 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27, 30 जनवरी 23 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31, 23-3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 |
12369 हावड़ा-देहरादून एसएफ एक्सप्रेस | दिसंबर 22-1, 3, 4, 5, 7, 8, 10, 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21, 22, 24, 25, 26, 28, 29, 31, जनवरी 23-1, 2, 4, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 फरवरी 2023- 1, 2, 4, 5, 6, 8, 9,11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27 |
12370 देहरादून-हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस | दिसंबर 22-2, 4, 5, 6, 8, 9, 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23 23, 25, 26, 27, 29, 30, जनवरी 23-1, 2, 3, 5, 6, 8, 9, 10,12, 13, 15, 16, 17, 19, 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30, 31, फरवरी 23-2, 3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 28 |
15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस | दिसंबर 22 5, 12, 19, 26 जनवरी 23 – 2, 9, 16, 23, 30, फरवरी 23 – 6, 13, 20, 27 |
15619 गया कामाख्या एक्सप्रेस | दिसंबर 22 6, 13, 20, 27 जनवरी 23 – 3, 10, 17, 24, 31, फरवरी 23 – 7, 11, 21, 28 |