ASANSOL

Asansol नगरनिगम  तृणमूल कांग्रेस का नहीं रहेगा : चैताली तिवारी

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम में भाजपा पार्षद के पाला बदलने पर विपक्षी नेता चैताली तिवारी ने पलटवार किया है। चैताली तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि जो आज कोयले के पैसे से पार्षद खरीद रहे हैं, वह भली भांति जानते हैं कि टीएमसी परिचालति आसनसोल नगरनिगम फरवरी 2023 के बाद  तृणमूल कांग्रेस का नहीं रहेगा।

गौरतलब है कि कुछ देर पहले ही राहालेन स्थित तृणमूल कार्यालय में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने झंडा थमाया । वार्ड 103 के भाजपा पार्षद तारकनाथ धी को तृणमूल कांग्रेस में शामिल कराया। मौके पर उपमेयर अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, पार्षद जीतू सिंह, राजेश तिवारी आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply