ASANSOL-BURNPUR

SAIL में पदनाम को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर संगठित हो : लब मन्ना

बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन का विजया-दिवाली मिलन उत्सव

बंगाल मिरर, बर्नपुर : बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन का विजया-दिवाली मिलन उत्सव भारती भवन के दीपानी सभागार में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बर्नपुर अस्पताल के प्रख्यात चिकित्सक तथा कार्य-प्रभारी निर्देशक डाॅ. सुशांत सिन्हा महाशय उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों को सुंदर मेमेंटो और प्रसंशा पत्र प्रदान किए गए । इस दिन विभिन्न मीडिया के अनेक पत्रकारों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव लब कुमार मन्ना ने हमारे संवाददाता को बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से इस संगठन की विभिन्न गतिविधियों को अंजाम देना संभव नहीं था। हालांकि अब स्थिति पहले से काफी सामान्य हो गई है, इसलिए धीरे-धीरे विभिन्न कार्यक्रम और आयोजन फिर से संस्था की ओर से शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन आने वाले दिनों में पदनाम सहित विभिन्न मुद्दों पर सेल-आईएसपी स्टील प्लांट में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियरों को एकजुट कर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से आगे बढ़ेगा।

इस अवसर पर बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष-सोमनाथ माजि, महासचिव- लब कुमार मन्ना,उपाध्यक्ष-गौतम नंदी, अतिरिक्त महासचिव-मीर मुशर्रफ अली, अतिरिक्त महासचिव-दीपांकर दे, कोषाध्यक्ष-सुरजीत चौधरी, सहायक कोषाध्यक्ष-अनुराग प्रकाश,आयोजन सचिव-कल्याण बारिक,दुती शंकर बेहरा,दीपक कुमार, मीडिया सचिव-शिशिर मंडल, सामीम मंडल, संचार सचिव-लालू शुक्ला, सांस्कृतिक सचिव-गौतम राय, सांस्कृतिक सचिव-अलक रंजन गिरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply