KULTI-BARAKAR

कोयला कारोबारी के घर हुई थी 3.5 करोड़ की लूट, मास्टर माइंड निकला दीपक

कार खरीदते समय पुलिस ने विपक्ष समेत दो को दबोचा अब तक 5 गिरफ्तार, 5 लाख बरामद

बंगाल मिरर, एस सिंह / संजीव यादव, आसनसोल: कुल्टी के बड़े कोयला व्यवसायी सुशील अग्रवाल के घर से 62 लाख नकद और जेवर समेत 3.5 करोड़ की लूट मामले में मास्टरमाइंड सहित दो को शनिवार रात 8:15 बजे रांची से गिरफ्तार किया गया. पश्चिम बंगाल की पुलिस इसके लिए शुक्रवार से ही रांची में कैंप कर रही थी. दोनों की गिरफ्तारी रांची में कोकर चौक के समीप से बेहद नाटकीय ढंग से हुई। पुलिस इस मामले में अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है इनके पास से ₹500000 से अधिक बरामद किए गए हैं एक कार और बाइक भी जब्त कि गई है।

इस दौरान संवादहीनता के कारण बंगाल पुलिस टीम और रांची पुलिस के बीच टकराव होते-होते रहा गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से सात हजार रुपये नकद और अन्य चीजें बरामद की गयी हैं.
गिरफ्तार मास्टरमाइंड का नाम दीपक कुमार कर (30 वर्ष) है. वह धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कापासरा निवासी रवि कर का पुत्र है. वह वर्ष 2016 में रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड मामले में पकड़ा गया था।

इसके अलावा वह कुछ अन्य मामलों में भी आरोपी रहा के है. दीपक के साथ उसका परिचित मिंटू चंद्र पोद्दार भी पकड़ा गया है, जो रांची के नामकुम थाना अंतर्गत जोरार का निवासी है. ब पुलिस
अनुसार, तीन शातिर अपराधियों ने कुल्टी के बड़े कोयला कारोबारी सुशील अग्रवाल के घर 13 नवंबर की रात 12:00 बजे से 01:00 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान कारोबारी के पुत्र शौभिक अग्रवाल के ऊपर अपराधी ने गोली भी चला दी थी. गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गयी थी और वे बाल-बाल बच गये थे. जबकि, अपराधी नकदी के अलावा काफी कीमती गहने लेकर भाग निकले.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

दीपक अपने साथ मिंटू को लेकर कोकर चौक के समीप स्थित कार शो-रूम से सेकेंड हैंड ब्रेजा गाड़ी लेने गया था. यह गाड़ी उसने मिंटू की पत्नी सरिता देवी के नाम पर ली थी. सिविल ड्रेस में गेट पर मौजूद बंगाल पुलिस ने दोनों को पिस्टल के बल पर काबू किया. काटाटोली के रास्ते नामकुम थाना ले गयी। कोकर स्थित शोरूम से कार ले कर निकल रहा था चिरकुंडा निवासी दीपक, उसका सहयोगी भी था साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *