ASANSOL

Asansol में बोलें मिथुन चक्रवर्ती, मैं ममता बनर्जी का सबसे बड़ा फॉलोअर, वह मेरी राजनीतिक गुरु

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today In Hindi ) प्रसिद्ध अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती आज आसनसोल में शीतला इलाके में स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विधायक लक्ष्मण घोरुई जिलाध्यक्ष दिलीप दे भी थे। यहां मिथुन चक्रवर्ती पत्रकारों से रूबरू हुए और अपने चिर परिचित अंदाज में तृणमूल मूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का कौन सा नेता उनके बारे में क्या कह रहा है इसके बारे में वह जवाब देना मुनासिब नहीं समझते क्योंकि इससे उस नेता की टीआरपी बढ़ेगी ।

मिथुन ने कहा कि वह ममता बनर्जी के सबसे बड़ेफालोअर हैं। वह मेरी राजनीतिक गुरू हैं, उन्होंने जैसा किया है मैने भी वैसा किया है, वह जब कांग्रेस में थी, तब मैं छात्र परिषद में था। उन्होंने तृणमूल बनाया तो मैं भी तृणमूल में आ गया। फिर सभी का साथ लेकर सत्ता में आई, इसके पहले दस साल भाजपा के साथ थी। उसके बाद बीजेपी का साथ छोड़ा, अब मैं बीजेपी में हूं। 

मिथुन चक्रवर्ती ने तीव्र कटाक्ष करते हुए कहा की विपक्ष के किसी भी नेता ने ममता बनर्जी को कटु शब्द या अपशब्द नहीं कहे हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस के जिस नेता ने ममता बनर्जी को सबसे ज्यादा अपशब्द कहे हैं आज ममता बनर्जी ने उस नेता के हाथ में थाली पकड़ा दी है और उन को मजबूर कर रही हैं कि वह उस थाली में थूक कर उसे चाटे। उन्होंने कहा कि राजनीति से मिथुन चक्रवर्ती की पहचान नहीं है मिथुन चक्रवर्ती पूरे विश्व में जाना माना नाम है लेकिन जो तृणमूल कांग्रेस नेता उन पर आक्रमण कर रहे हैं उनके सर से अगर तृणमूल कांग्रेस का साया हट जाए तो उनकी कोई बिसात नहीं रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *