ASANSOL

Asansol Railpar में दुकानदारों ने निकाला जुलूस, नहीं चलने देंगे रेलवे का बुलडोजर

फ्रेट कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी, जगह खाली करने का रेलवे ने दिया है फरमान

बंगाल मिरर, आसनसोल : रेलवे द्वारा आसनसोल रेलपार इलाके में फ्रेट कॉरिडोर बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जमीन खाली करने को नोटिस जारी किया गया है। जमीन खाली न करने पर रेलवे ने बुलडोजर चलाने की बात कही है । इसके लिए रेलपार इलाके की कई दुकानों को तोड़ा जाएगा रेलवे के इस फैसले के खिलाफ आज रेल पार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से छोटी बाजार इलाके में विरोध प्रदर्शन किया गया

संगठन के नेता आशीष चटर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन जिस तरह से अचानक आकर घरों को और दुकानों को तोड़ कर उस पर बुलडोजर चलाने की धमकी दे रहा है वह ना काबिले बर्दाश्त है उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा इस तरह से  धमकाना घोर निंदनीय है उनका साफ कहना था कि यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में चलने वाली मानवीय सरकार की बंगाल है यहां पर इस तरह से किसी को भी उसके घर से निकाल बाहर नहीं किया जा सकता उनका कहना है कि आसनसोल उत्तर के विधायक और मंत्री मलय घटक ने भी उनको आश्वासन दिया है कि रेलवे यहां के व्यापारियों को बिना मुआवजा दिए एक ईंट तक नहीं हटा सकती।

Leave a Reply