FEATUREDLatestNational

Today In News : NOV 27, 2022

NOV 27, 2022, SUNDAY, MARGSHIRSH SHUKLA PAKSHA, CHATURTHI, रविवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, वि. सं. 2079

TODAY AN EYE ON

नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम (95वां) में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे

• केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर मणिपुर के इंफाल और बिष्णुपुर जिलों में स्थित विभिन्न युद्ध स्मारकों का दौरा करेंगे

• जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू के कटरा में ई-गवर्नेंस (NCeG) पर 25वें राष्ट्रीय सम्मेलन में समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे



• हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी समापन सत्र में भाग लेंगे, जो जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा डिजिटल जम्मू-कश्मीर पहलों की शुरुआत और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के गवाह बनेंगे

• बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर में जल-जीवन-हरियाली पहल के तहत गंगा जल आपूर्ति योजना (जीडब्ल्यूएसएस) को लोगों को समर्पित करेंगे

• फ्रांसीसी सशस्त्र बल मंत्री, सेबेस्टियन लेकोर्नु कोच्चि में आईएनएस विक्रांत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित विमानवाहक पोत का दौरा करेंगे

• राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) 74वीं वर्षगांठ मनाएगा, यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है जिसकी स्थापना 1948 में की गई थी

• एमसीडी चुनाव से पहले भाजपा अन्य राज्यों के सांसदों, विधायकों सहित पार्टी के लगभग 10 स्टार प्रचारकों के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित करेगी

• केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं को उजागर करने के लिए भाजपा एलुरु आंध्र प्रदेश में बीसी सामाजिक चैतन्य सभा का आयोजन करेगी

• पूरे भारत में आईआईएम और बी-स्कूलों में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी) 2022 किया जाएगा आयोजित

• भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच हैमिल्टन में सुबह 7 बजे होगा शुरू

• भारत और ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम के बीच दूसरा मैच एडिलेड के मेट स्टेडियम में सुबह 11 बजे होगा शुरू

• फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप सी में अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे होगा मुकाबला

• फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप ई में जापान और कोस्टा रिका की टीम के बीच दोपहर 3:30 बजे होगी भिड़त

• फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप एफ में बेल्जियम और मोरक्को के बीच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा मुकाबला

• फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप एफ में क्रोएशिया और कनाडा की टीम के बीच भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे होगा मुकाबला

Aaj Ka suvichar in Hindi : कर्म-योग क्या है ?

एक बार एक सात वर्ष का बालक रमन महर्षि के पास आया! उन्हे प्रणाम कर उसने अपनी जिज्ञासा उनके समक्ष रखी! वह बोला- ‘क्या आप मुझे बता सकते है कि कर्म-योग क्या है.? क्योंकि जब कभी भी मै यह प्रश्न अपने माता-पिता से पूछता हूँ, तो वे कहते है कि अभी तुम्हे इस विषय मे सोचने की आवश्यकता नही है! जब तुम बडे हो जाओगे, तो तुम्हे अपना आप समझ आ जाएगी!’

बालक की बात सुनकर मह-ऋषि बोले-
‘ मै तुम्हे इस प्रश्न का उतर दूँगा! पर अभी तुम यहाँ मेरे पास शांतिपूर्वक बैठ जाओ!’ बालक उनकी आज्ञा का पालन कर उनके पास जाकर बैठ गया!

कुछ समय बाद, वहाँ एक व्यक्ति डोसे लेकर आया! उसने सभी डोसे रमन महर्षि के समक्ष रख दिए! किंतु महर्षि किसी भी वस्तु को अकेले ग्रहण नही करते थे! इसलिए महात्मा रमन ने डोसे का एक छोटा सा टुकडा अपने आगे रखा! फिर साथ बैठे उस बालक के पतल मे एक पूरा डोसा परोस दिया! उसके बाद वहाँ उपस्थित अन्य अनुयायियो मे शेष डोसे बाँटने का आदेश दिया! फिर उन्होने पास बैठे बालक से कहा- ‘अब जब तक मै अँगुली उठाकर इशारा नही करता, तब तक तुम यह डोसा खाते रहोगे! हाँ..ध्यान रहे कि…मेरे इस सँकेत से पहले तुम्हारा डोसा खत्म नही होना चाहिए! पर जैसे ही मै अँगुली उठाकर सँकेत दूँ, तो पतल पर डोसे का एक भाग भी शेष नही रहना चाहिए! उसी क्षण डोसा खत्म हो जाना चाहिए!’

महर्षि के इन वचनो को सुनते ही बालक ने पूरी एकाग्रता से रमन मह-ऋषि पर दृष्टि टिका दी! उसका मुख बेशक ही डोसे के निवाले चबा रहा था, किंतु उसकी नजरे एकटक महात्मा रमन पर केन्द्रित थी! बालक ने शुरूआत मे बडे-बडे निवाले खाए! पर बाद मे, अधिक डोसा न बचने पर, उसने छोटे-छोटे निवाले खाने शुरू कर दिए! तभी अचानक उसे अपेक्षित संकेत मिला! इशारा मिलते ही बालक ने बचा हुआ डोसा एक ही निवाले मे मुख मे डाल दिया और निर्देशानुसार पतल पर कुछ शेष न रहा!

बच्चे की इस प्रतिक्रिया को देखकर मह-ऋषि बोले- ‘अभी-अभी जो तुमने किया, वही वास्तविक मे कर्म-योग है!’

मह-ऋषि ने आगे समझाते हुए कहा- ‘देखो! जब तुम डोसा खा रहे थे, तब तुम्हारा ध्यान केवल मुझ पर था! डोसे के निवाले मुख मे डालते हुए भी तुम हर क्षण मुझे ही देख रहे थे! ठीक इसी प्रकार संसार के सभी कार्य-व्यवहार करते हुए भी अपने मन-मस्तिष्क को ईश्वर (पूर्ण गुरू) पर केन्द्रित रखना! मतलब कि ईश्वर मे स्थित होकर अपने सभी कर्तव्यो को पूर्ण करना! यही वास्तविक कर्म-योग है ।
………..

Source of this courtsey : “GOD is LOVE” telegram group

TODAY AN EYE ON IN ENGLISH

NOV 27, 2022, SUNDAY, MARGSHIRSH SHUKLA PAKSHA, CHATURTHI, रविवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, वि. सं. 2079



• Prime Minister Narendra Modi to share his thoughts with people of country & abroad in ‘Mann Ki Baat’ programme (95th) on AIR at 11 AM

• Union External Affairs Minister (EAM) Dr. S. Jaishankar to visit different war memorials situated in Imphal & Bishnupur districts of Manipur

• Valedictory Session to be presided over by Manoj Sinha, Lieutenant Governor, Jammu & Kashmir in 25th National Conference on e-Governance (NCeG) at Katra, Jammu

• Haryana CM Manohar Lal Khattar to also attend Valedictory Session which to witness Launch of digital J&K initiatives & Signing of MoUs by the J& K Government

• Bihar CM Nitish Kumar to dedicate Ganga Jal Apoorti Yojana or the Ganga water supply scheme (GWSS) under the Jal-Jeevan-Hariyali initiative to people at Rajgir

• French Armed forces Minister, Sebastien Lecornu to visit INS Vikrant’s first indigenously designed & built aircraft carrier in Kochi

• National Cadet Corps (NCC), largest uniformed youth organisation in world raised in 1948, to celebrate its 74th anniversary



• BJP to conduct a mass contact program with around 10-star campaigners of party, including MPs, and MLAs of other states ahead of MCD polls

• BJP to hold BC Samajika Chaithanya Sabha at Eluru Andhra Pardesh to highlight Central welfare schemes

• Common Admission Test (CAT) 2022 for admission to IIMs & B-Schools to be held across India

• India vs New Zealand 2nd ODI (D/N) Hamilton, at 7 AM

• Hockey, India vs Australia, 2nd Match at Adelaide’s Mate Stadium at 11 AM

FIFA WORLD CUP 2022
• Group C: Argentina vs Mexico at 12:30 AM IST

• Group E: Japan vs Costa Rica at 3:30 PM IST

• Group F: Belgium vs Morocco at 6:30 PM IST

• Group F: Croatia vs Canada at 9:30 PM IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *