ASANSOL

Asansol : बालू खनन कंपनी ने फिर दिया धोखा, भड़का आक्रोश

पुलिस और राजनेताओं की भूमिका पर उठ रहे सवाल

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : बर्नपुर में बालू लदे वाहन के धक्क से मृत दोनों टीएमसी कार्यकर्ता के आश्रितों के साथ धोखाधड़ी करने के बाद बालू खनन करने वाली संस्था ने डामरा में हादसा में मृत गरीबन धारी के आश्रित को भी दगा दे दिया। इसके बाद से शासक दल से लेकर विरोधी नेताओं के निशाने पर बालू कारोबारी और पुलिस प्रशासन है। क्योंकि तीनों ही घटनाओं में पुलिस की मध्यस्थता पर ही मुआवजे पर सहमति बनी थी।

टीएमसी पार्षद सह राज्य कोर कमेटी सदस्य अशोक रुद्र ने इसकी निंदा की है। भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने कहा कि आश्रितों के मुआवजे की राशि टीएमसी नेताओं की जेब में जा रही है। पीड़ित परिवार के साथ फिर धोखा हुआ। युवा टीएमसी नेता सह अधिवक्ता प्रमोद सिंह, युवा भाजपा नेता संजय सिंह ने भी इसे लेकर आक्रोश जताया।  एआइएमआइएम के दानिश अजीज ने कहा कि जैसा डर था वैसा हुआ, इससे प्रमाणित हो रहा कि बंगाल की असली स्थिति क्या है, बालू माफिया जनता को मौत के घाट उतार रहे है। पुलिस के आश्वासन पर भी उन्हें मुआवजा नहीं मिल रहा है। डीएम से मांग करेंगे कि इस कंपनी का लाइसेंस रद किया जाये।

Leave a Reply