Asansol : Kumarpur ROB मार्च 2023 तक होगा तैयार, कोर्ट बाजार के पास ब्रिज फिलहाल नहीं : अग्निमित्रा
भाजपा विधायक का दावा दामोदर पर पुल बनवाकर रहूंगी
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने आज अपने विधायक कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया उन्होंने आसनसोल शहर वासियों के लिए एक खुशखबरी देते हुए बताया कि मार्च 2023 तक कुमारपुर इलाके में बनने वाला ओवरब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा उन्होंने बताया कि इससे पहले जो यहां से सांसद थे बाबुल सुप्रीयो उन्होंने इस ब्रिज के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाई थी लेकिन इसके बाद जब वो टीएमसी में शामिल हो गए तो किन्ही कारणों से ब्रिज के निर्माण का कार्य रुक गया था जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत उन्होंने रेलवे के उच्च पदस्थ अधिकारियों से बात की और मार्च 2023 तक इस ब्रिज के निर्माण कार्य को समाप्त कर लिया जाएगा इसके उपरांत उन्होंने कल आसनसोल के वर्तमान टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा आसनसोल अदालत के निकट रेलवे ओवरब्रिज बनाने के मुद्दे पर कुछ सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि कल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि आसनसोल अदालत के निकट रेलवे फाटक है वहां पर बहुत जल्द रेलवे ओवरब्रिज बनने का कार्य पूरा हो जाएगा विधायक ने कहा कि इस घोषणा को सुनने के उपरांत उनको भारी खुशी हुई भले ही वह क्षेत्र उनके विधानसभा इलाके में नहीं आता हो लेकिन वहां पर ओवरब्रिज बनने से लोगों को सुविधा होगी यह जानकर उन्होंने रेलवे के उच्च पदस्थ अधिकारियों से बात की तो उनको पता चला रेलवे के पास इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है
उन्होंने बताया कि 2017 में वहां पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए प्रस्ताव दिया गया था लेकिन रेलवे द्वारा यह कहकर उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया कि वहां इतना ज्यादा अतिक्रमण हो रखा है कि वहां पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की कोई गुंजाइश नहीं है विधायक ने कहा कि इसके उपरांत वहां पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने को लेकर कोई नया प्रस्ताव नहीं दिया गया है उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि आसनसोल के वर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसा क्यों कहा लेकिन सच्चाई यही है कि वहां पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है दामोदर ब्रिज बनाने की है जिससे पश्चिम बर्धमान जिले को बांकुड़ा से जोड़ा जाए।
विधायक ने बताया कि उन्होंने इस बारे में रेलवे के अधिकारियों से और केंद्र सरकार से बात की है और वह वहां पर एक ब्रिज का निर्माण करवा कर रहेंगी आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि दामोदर पर ब्रिज निर्माण के लिए सर्वे का काम हो चुका है लेकिन कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उस ब्रिज का निर्माण संभव नहीं है विधायक ने प्रश्न किया कि क्या मलय घटक ने 2021 के चुनाव से पहले लोगों का वोट लेने के लिए लोगों को झूठा आश्वासन दिया था जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद कह रही हैं कि दामोदर पर ब्रिज निर्माण की कोई परियोजना नहीं है वही हाल ही में जयदेव खां के साथ उनकी तस्वीर प्रकाशित होने पर अग्निमित्रा पाल ने कहा कि वह एक विधायक हैं उनके पास कोई भी आ सकता है वह किसी से यह नहीं पूछ सकती कि कौन क्या करता है कोई माफिया है या कोई सज्जन इसके उपरांत उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं उनके दल के नेताओं और मंत्रियों पर शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं उनको इस तरह से उंगली उठाना शोभा नहीं देता।
विधायक ने कहा कि जब तक जयदेव खां टीएमसी में थे तब तक उन पर कोई इल्जाम नहीं था लेकिन जैसे ही उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया वह माफिया हो गए यह तो अब एक परंपरा सी बन गई है कि जब भी कोई भाजपा में शामिल होता है तो उस पर मामले दर्ज कर दिए जाते हैं उन्हें चुनौती भरे लहजे में कहा कि राज्य सरकार के पास तो सीआईडी है अगर वह सही में माफिया हैं या उन्होंने कोई गलत काम किया है तो सीआईडी के जरिए इसकी जांच करवाई जाए और अगर वह दोषी हैं तो उनको सजा मिले उन्होंने यहां तक कहा कि वह अपने ऊपर भी जांच करवाने के लिए तैयार है उन्होंने सवाल किया कि आज टीएमसी के जो नेता इस तरह के सवाल कर रहे हैं क्या उनमे यह हिम्मत है कि वह यह कह सकें कि उन पर भी जांच हो
वही कल संवाददाता सम्मेलन के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने के मुद्दे पर अग्निमित्रा पाल ने कहा यही भाजपा का असली चेहरा है भाजपा विकास के नाम पर जनहित के नाम पर कोई भेदभाव नहीं करती इसका सबसे बड़ा उदाहरण कल शत्रुघ्न सिन्हा का वह बयान है जिसमें उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ितों को पीएम केयर्स फंड से राहत दिलवाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी उस पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संज्ञान लेते हुए आर्थिक मदद पहुंचाई थी विधायक ने कहा कि भाजपा कभी भी विकास के नाम पर भेदभाव नहीं करती और उनके लिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सिर्फ एक जुमला नहीं उनका एक ऐसा आदर्श है जिस पर वह विश्वास करते हैं और उसी के तहत अपने सारे कार्य करते हैं