गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरुपर्व रानीगंज में संपन्न
10 सालो से रक्त दान के साथ स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा चल रही है : सुरजीत सिंह मक्कड़
सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से रक्तदान शिविर
बंगाल मिरर, आसनसोल : रविवार के दिन रानीगंज बाजार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहीदी गुरु परब का पालन किया गया रानीगंज के शिशु बागान में, यहां पर पंजाब से कथा वाचक ज्ञानी मान सिंह कीर्तन जत्था जसप्रीत सिंह ने गुरबाणी कथा कीर्तन के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी के ऊपर सिख संगतो को अवगत कराया
आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकरी प्रधान सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर की तरफ से सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया की गुरु तेग बहादुर साहिब जी की सहिदी के उपलक्ष में रानीगंज शिशु बागान ग्राउंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया संस्था की तरफ से 10 सालों से जगह जगह पर यह सेवा चल रही है इस रक्तदान शिविर में 20 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान दिया साथ में 120 लोगो ने अपना स्वास्थ्य की जांच करवाई इस रक्तदान में जहां पुरुषों ने रक्तदान दिया वहीं महिलाओं ने भी अपना बहुमूल्य रक्तदान किया आने वाले दिनों में संस्था की तरफ से और भी सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव तरसेम सिंह सिख वेलफेयर सोसायटी के महासचिव रंजीत सिंह दोल ने कहा यहां पर आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयर पर्सन सह रानीगंज विधायक तापस बनर्जी मेयर परिषद स्वास्थ्य विभाग दीविंदु भगत रानीगंज थाना प्रभारी, पंजाब से आए पूर्व हेड ग्रंथि दरबार साहिब अमृतसर के ज्ञानी मान सिंह को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में अजीत सिंह हरदेव सिंह रंजीत सिंह दोल तरसेम सिंह सुरजीत सिंह मक्कड़ हरजीत सिंह बग्गा सुरेंद्र सिंह बग्गा रणबीर सिंह बॉबी सुखविंदर सिंह गुरनाम सिंह जसमीत सिंह वाधवा सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे रानीगंज शिशु बागान ग्राउंड में कार्यक्रम शेष के बाद वहां से जीटी रोड होते हुए नगर कीर्तन का आयोजन किया गया इस नगर कीर्तन में चरणजीत सिंह बधवा खालसा होटल तार बांग्ला की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए चाय एवं आइसक्रीम के लंगर की सेवा की गई जगह-जगह में 5 प्यारे गुरु ग्रंथ साहिब जी की स्वागत के लिए लोगों ने माला पहनाई एवं अरदास करवाई।