ASANSOL

Asansol : SBFCI ने जीएम को रेलवे रोड के चौड़ी करण का सुझाव दिया

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल रेल स्टेशन परिसर के प्रीमियम लाउंज में सोमवार को एसबीएफसीआइ का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व रेल के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा से मिला और उनका स्वागत कर ज्ञापन सौंपा ।प्रतिनिधि मंडल में एसबीएफसीआइ के अध्यक्ष वीके ढल, महासचिव जगदीश बागरी, संदीप सामंत, हरिनारायण अग्रवाल, निखिलेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल की ओर से आसनसोल को जाम मुक्त करने के लिए आश्रम मोड़ से लोको मैदान तक रेलवे रोड के चौड़ी करण का सुझाव दिया। 

इसके साथ ही पुरुलिया -बर्नपुर- आसनसोल होते हुए अंडाल एयरपोर्ट तक एक सुपरफास्ट शटल ट्रेन चलाने की मांग की गई। जिससे हवाई यात्रियों को सुविधा हो सके। शटल ट्रेन चलने से पुरुलिया और पश्चिम बर्द्धमान जिलों में व्यापार भी बढ़ेगा। इसके अलावा स्टेशन परिसर में कार पार्किंग , डूरांड हाल, आफिसर्स क्लब को स्थानीय व्यवसायियों द्वारा संचालन करने आदि का सुझाव दिया। 

Leave a Reply