Asansol : JBCCI सदस्य पूर्व सांसद आरसी सिंह का निधन
बंगाल मिरर, आसनसोल : कामरेड आर. सी.सिंह पूर्व सांसद एवं जे.बी.सी.सी.आई सदस्य , आईएम डब्लूएफ फ़ेडरेशन के अध्यक्ष का निधन हो गया। आज दिल्ली AIIMS मे उनका निधन हो गया है। सीएमएस के सचिव रमेश सिंह ने कहा उनके निधन से बहुत बड़ी क्षति संगठन और उनके परिवार को हुई है । एटक परिवार इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के साथ है ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।




आरसी सिंह राज्यसभा के पूर्व सांसद थे। हुआ कोलियरी मजदूर सभा के महासचिव इंडियन माइंस वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एटक के प्रदेश अध्यक्ष थे। उन्हें एक लड़ाकू नेता के रूप में जाना जाता था कोयला उद्योग में श्रमिक हित के लिए उन्होंने काफी आंदोलन किए थे। पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ होकर दिल्ली एम्स में इलाज रत थे।