ASANSOL

Commonwealth Power lifting : पदक विजेता सीमा और अंशु को Fosbecci ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today In Hindi ) न्यूजीलैंड में हुए राष्ट्रमंडल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दुर्गापुर की सीमा दत्ता चटर्जी और  अंशु सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदकों समेत दस पदक जीते, अंशु सीमा के कोचभी हैं। आज आसनसोल के आश्रम मोड़ इलाके में स्थित पार्वती इंटरनेशनल होटल में दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फासबेकी की तरफ से इन दोनों पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उप मेयर अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी संगठन के अध्यक्ष आरपी खेतान सचिव सचिन राय पवन गुटगुटिया विनोद गुप्ता गौरीशंकर अग्रवाल संजय तिवारी सहित विभिन्न चेंबरों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे इस मौके पर इन दोनों खिलाड़ियों को संगठन की तरफ से सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई

 सीमा दत्ता चटर्जी ने 6 स्वर्ण पदक तो वही उनके कोच अंशु सिंह ने चार स्वर्ण पदक तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक अपने नाम किया आज कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद मिता राय ने स्वागत गान पेश किया इसके उपरांत फासबेकी के पदाधिकारियों ने उनको मोमेंटो दे कर और उत्तरीय पहना कर उनको सम्मानित किया इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से इन दोनों खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है उससे उनको इन दोनों खिलाड़ियों पर गर्व है अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि भविष्य में आसनसोल नगर निगम की तरफ से इन को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत होगी नगर निगम हमेशा उसके लिए तैयार है वही नगर निगम के उप मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि भारत जैसे देश में जहां अंतरराष्ट्रीय पदक इतनी आसानी से नहीं आते वहां पर इन दोनों खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं यह बहुत बड़ी उपलब्धि है उ।

 सचिन राय आरपी खेतान ने भी अपने वक्तव्य में इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि के लिए इनकी भूरी भूरी सराहना की और कहा की भविष्य भविष्य में भी फासबेकी हमेशा इनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा और किसी भी प्रकार की जरूरत होगी उसके लिए संगठन हमेशा तैयार है ।

Leave a Reply