CBSE इंटर जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में BRS चित्तरंजन का परचम, सौरभ ने जीता गोल्ड
बंगाल मिरर, चित्तरंजन : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली ने 09/12/2022 से 11/12/2022 तक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एंड गेम कंपटीशन 2022 /23 जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन असम के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में किया था । इस प्रतियोगिता में बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल, चित्तरंजन के कक्षा दसवीं के छात्र सौरभ कुमार गिरि ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीत कर अपने परिवार, विद्यालय और क्षेत्र का नाम एक बार फिर क्रीड़ा जगत के शीर्ष पटल पर जीत का परचम लहराया है।
बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल, चित्तरंजन के लिए यह गौरव एवं हर्ष की बात है। गौरवान्वित और ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार के साथ साथ प्राचार्य कुलजीत कौर ने सौरव की सफलता पर खुशी का इजहार किया है और उन्हें भविष्य के सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी है। दरअसल ईस्ट जोन के पश्चिम बंगाल छत्तीसगढ़ उड़ीसा और असम राज्यों के 128 स्कूलों के 406 पुरुष प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें अंडर 17 एज ग्रुप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सौरव गिरी ने यह सफलता हासिल की है। इस प्रतियोगिता में 55 किलो वजन वाले प्रतिस्पर्धा में सौरभ ने हिस्सा लेकर जीत का डंका बजाया है।