RANIGANJ-JAMURIA

प्लांट मे सो रहे मजदूरों को उठाना मैनेजर को पड़ा महँगा जमकर पीटा

बंगाल मिरर, आसनसोल: जामुड़िया थाना अंतर्गत बलानपुर इलाके मे स्थित सत्विक सेमकास्ट प्राइवेट लिमिटेड सीमेंट फैक्ट्री मे प्लांट के मजदूरों द्वारा प्लांट के मैनेजर को पीटने का आरोप लगा है, मजदूरों ने पलांट के मैनेजर को इस लिये पिटा की मैनेजर मनोज सिन्हा ने प्लांट के गार्ड रूम मे सो रहे चंपक बाउरी, मैंतो बाउरी, लकीकांतो बाउरी नामक मजदूरों को उठाकर काम करने के लिये कहने गए, फिर तब क्या था मजदूरों ने प्लांट के मैनेजर मनोज सिन्हा की पहले तो गला दबा दिया फिर उन्हे जमीन मे पटक्कर जमकर लात घुसों से पिटाई शुरू कर दी

मजदूरों द्वारा की गई पिटाई से मैनेजर मनोज सिन्हा गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं प्लांट के अन्य सदस्यों ने मजदूरों के चुंगल से काफी मसक्कत के बाद मैनेजर मनोज सिन्हा को बचाया, और घटना की जानकारी जामुड़िया थाने को दी, जिसके बाद मौके पर पहुँची जामुड़िया थाना ने दोनों की पक्ष सुन थाने मे बुलाया साथ ही प्लांट मैनेजर को यह भी कहा अगर वह उनपर जानलेवा हमला करने वाले मजदूरों के ऊपर केश करना चाहते हैं तो वह कर सकते हैं पुलिस शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply