Breaking : Asansol में मिनीबस एक्सीडेंट, ईसीएल कर्मी समेत दो की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : Breaking : Asansol में बस एक्सीडेंट, दर्जनों घायल। आसनसोल में आज दोपहर बस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। आसनसोल गिरमिट रूट की मिनी बस आरपीएफ ईस्ट पोस्ट के पास हादसे का शिकार हो गई। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलो को अस्पताल भेजा।
बताया जाता है कि मिनी बस एक स्कूटर को धक्का मारने के बाद चारदीवारी से जा टकराई और उसके बाद पलट गई घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा इनमें दो घायलों की मौत हो गई मरने वालों में एक ईसीएल कर्मी है जो बहुला का बताया जा रहा है। खबर पाकर मौके पर डीआरएम परमानंद शर्मा, डीसीपी डॉ कुलदीप एस एस समेत बड़ी संख्या में अधिकारी पहुंचे
- एसडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा
- দূর্গাপুরে ন্যাপথলিন কারখানায় আগুন, ঝলসে জখম এক কর্মী
- Asansol से गुजरनेवाली लंबी दूरी के 15 जोड़ी ट्रेनों में 4 सेकंड क्लास कोच
- भू माफियाओं, दलालों के गिरोह पर कार्रवाई को लेकर राज्य भर में कांग्रेस का प्रदर्शन
- ADDITIONAL GENERAL SECOND CLASS COACHES ATTACHED WITH POPULAR LONG DISTANCE TRAINS TO MEET THE NEED OF THE COMMON PASSENGERS
Receiving current news of Asansol locality quickly . Thanks.
thanks sir need your support always