ASANSOL

Breaking : Asansol में मिनीबस एक्सीडेंट, ईसीएल कर्मी समेत दो की मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल : Breaking : Asansol में बस एक्सीडेंट, दर्जनों घायल। आसनसोल में आज दोपहर बस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले  जाया गया। आसनसोल गिरमिट रूट की मिनी बस आरपीएफ ईस्ट पोस्ट के पास हादसे का शिकार हो गई। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलो को अस्पताल भेजा।

बताया जाता है कि मिनी बस एक स्कूटर को धक्का मारने के बाद चारदीवारी से जा टकराई और उसके बाद पलट गई घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा इनमें दो घायलों की मौत हो गई मरने वालों में एक ईसीएल कर्मी है जो बहुला का बताया जा रहा है। खबर पाकर मौके पर डीआरएम परमानंद शर्मा, डीसीपी डॉ कुलदीप एस एस समेत बड़ी संख्या में अधिकारी पहुंचे

2 thoughts on “Breaking : Asansol में मिनीबस एक्सीडेंट, ईसीएल कर्मी समेत दो की मौत

  • Uday Kumar Sharma

    Receiving current news of Asansol locality quickly . Thanks.

    Reply

Leave a Reply